Album: NaamEWafa
Singer: Farhan Saeed, Tulsi Kumar
Music: Mithoon
Lyrics: Mithoon
Label: T-Series
Released: 2014-08-08
Duration: 05:14
Downloads: 6397607
नाम-ए-वफ़ा मतलब के लिए अब लेते हैं क्यूँ सभी?
नाम-ए-वफ़ा मतलब के लिए अब लेते हैं क्यूँ
सभी? दर्द जो सीने में उठता है नहीं समझा
यहाँ कोई तो रहने दे इस दर्द में
ज़िंदा मैं तन्हा ही सही कि दिल से ये
भी देंगे भुला तुझको जाना कभी रहने दे
इस दर्द में ज़िंदा मैं तन्हा ही सही दिल
से ये भी देंगे भुला तुझको जाना कभी
तेरी जुदाई में मरने से इस दर्द में जीना
भला नाम-ए-वफ़ा मतलब के लिए अब लेते हैं
क्यूँ सभी? दर्द जो सीने में उठता है नहीं
समझा यहाँ कोई तो रहने दे इस दर्द
में ज़िंदा मैं तन्हा ही सही कि दिल से
ये भी देंगे भुला तुझको जाना कभी ख़्वाब
को टूट जाने दो है यही नसीब में, हाँ
साथ को छूट जाने दो तक़लीफ़ बड़ी हो तो
क्या? सहने दे, मुझे सहने दे इस ग़म
को है ये इल्तजा तेरी वफ़ा जो थी
सिरहाने तो आराम मिला मुझे तेरा दिया तूने माँगा
वापस तो क्या ग़लत इसमें? तो रहने दे
इस दर्द में ज़िंदा मैं तन्हा ही सही कि
दिल से ये भी देंगे भुला तुझको जाना कभी
तेरी जुदाई में मरने से इस दर्द में
जीना भला नाम-ए-वफ़ा मतलब के लिए अब लेते
हैं क्यूँ सभी? दर्द जो सीने में उठता है
नहीं समझा यहाँ कोई तो रहने दे इस
दर्द में ज़िंदा मैं तन्हा ही सही कि दिल
से ये भी देंगे भुला तुझको जाना कभी