Album: Neendon Mein Khwabon Ka Silsila
Singer: Abhijeet
Music: Saptarishi Abhijeet
Lyrics: Nusrat Badr
Label: T-Series
Released: 2003-04-26
Duration: 05:35
Downloads: 510576
नींदों में ख़्वाबों का सिलसिला ख़्वाबों में यादों का
सिलसिला मिले जब से तुम से, खुद से
जुदा हो गए खुदा की क़सम, तुम पे फ़िदा
हो गए मिले जब से तुम से, खुद से
जुदा हो गए खुदा की क़सम, तुम पे फ़िदा
हो गए जागी-जागी आँखों ने देखे ख़ाब तुम्हारे
हैं दीवाने तुम्हारे हुए जब से हैं हम
सभी यार हम से देखो ख़फ़ा हो गए खुदा
की क़सम, तुम पे फ़िदा हो गए हम-तुम
रोज़ मिलें, जलने वाले जलें हम-तुम रोज़ मिलें, जलने
वाले जलें बहुत ख़ूब हो तुम, ओ, महबूब-हमदम हम-तुम
रोज़ मिलें, जलने वाले जलें मिले जो हमें तुम,
मिटा दिल का हर ग़म खुदा की क़सम,
तुम पे फ़िदा हो गए सभी यार हम से
देखो ख़फ़ा हो गए जब तुम दूर रहे,
फिर भी तुम दिल में रहे जब तुम दूर
रहे, फिर भी तुम दिल में रहे बहुत तुम
को चाहा, हमेशा ही हरदम जब तुम दूर रहे,
फिर भी तुम दिल में रहे ना छोड़ें तुम्हें
हम, ये वादा रहा, सनम खुदा की क़सम,
तुम पे फ़िदा हो गए सभी यार हम से
देखो ख़फ़ा हो गए मिले जब से तुम से,
खुद से जुदा हो गए जागी-जागी आँखों ने
देखे ख़ाब तुम्हारे हैं दीवाने तुम्हारे हुए जब से
हैं हम सभी यार हम से देखो ख़फ़ा
हो गए खुदा की क़सम, तुम पे फ़िदा हो
गए नींदों में ख़्वाबों का सिलसिला ख़्वाबों में
यादों का सिलसिला