Album: O Piya
Music: Prateek Kuhad
Lyrics: Prateek Kuhad
Label: Elektra (NEK)
Released: 2023-10-31
Duration: 02:52
Downloads: 114221
तुम ने मन को यूँ छुआ, जाने कैसे ये
हुआ आँखों ही आँखों से कैसे तुमने ये कहा
अब दरवाज़ों पे जो ख़ुशबू हो तुम शोर-आवाज़ों में
क्यूँ गूँजे ये धुन? मैंने प्यार तुम से
किया पर मैं कह ना सका, ओ, पिया पानी
है मेरा जिया बहता रुक जाए क्यूँ दिल मेरा?
खोजता क्यूँ फ़ासले, दिल मेरा तो साफ़ है
सो जाऊँ इस छाँव में, साया तुम से आज
है इन जज़्बातों से मैं कैसे लड़ूँ? ये मुझ
से ही हैं ख़फ़ा मैंने प्यार तुम से
किया पर मैं कह ना सका, ओ, पिया पानी
है मेरा जिया बहता रुक जाए क्यूँ दिल मेरा?
क्यूँ तुम नाराज़ हो? मेरे ख़्वाबों में तो
तुम ही हो मुझ को आवाज़ दो मैं तुम्हारा
होके ना भी हूँ मुझ से प्यार तुम
ने किया पर मैं सह ना सका, ओ, पिया
पानी है मेरा जिया बहता रुक जाए क्यूँ दिल
मेरा? हम ने प्यार है किया तुम मानो
भी ना तो माने जिया हम ने प्यार है
किया तुम मानो भी ना तो माने जिया