Album: O Priya Priya
Singer: Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 2014-06-06
Duration: 06:01
Downloads: 7815170
ओ, प्रिया, प्रिया, क्यूँ भुला दिया? 'बेवफ़ा' या 'बेरहम'
क्या कहूँ तुझे, सनम? तूने दिल तोड़ा है, भूल
क्या हुई ये बता जा? ओ, पिया, पिया,
मैं तेरी प्रिया आँसुओं को पी गईं, जाने कैसे
जी गई क्या है मेरी मजबूरी, कैसे मैं बताऊँ
हुआ क्या? ओ, प्रिया, प्रिया, क्यूँ भुला दिया?
तू बेवफ़ा है जो मैं जान जाता तुझ से
कभी भी दिल ना लगाता तू बेवफ़ा है
जो मैं जान जाता तुझ से कभी भी दिल
ना लगाता मुझ पे यक़ीन कर, यूँ ना इल्ज़ाम
दे दे कोई सज़ा, मगर 'बेवफ़ा' ना नाम दे
मेरी दिलरुबा, तूने की जफ़ा पर तुझे भूलेगी
ना मेरी वफ़ा ओ, पिया, पिया, मैं तेरी
प्रिया आँसुओं को पी गईं, जाने कैसे जी गई
क्या है मेरी मजबूरी, कैसे मैं बताऊँ हुआ क्या?
ओ, प्रिया, प्रिया, क्यूँ भुला दिया? जी चाहता
है, ख़ुद को जला दूँ मौत को अपने दिल
से लगा लूँ जी चाहता है, ख़ुद को
जला दूँ मौत को अपने दिल से लगा लूँ
आके ज़रा देख ले, दिल मेरा चीर के रंग
मिलेंगे तुझे तेरी तस्वीर के मेरे साथिया, तेरा
हो भला यही मेरे टूटे हुए दिल की सदा
ओ, पिया, पिया, मैं तेरी प्रिया आँसुओं को
पी गईं, जाने कैसे जी गई क्या है मेरी
मजबूरी, कैसे मैं बताऊँ हुआ क्या? ओ, प्रिया,
प्रिया ओ, पिया, पिया ओ, प्रिया, प्रिया ओ, पिया,
पिया