Album: Phir Kabhi
Music: Ramil Ganjoo
Label: Horus Music Limited
Released: 2020-07-06
Duration: 02:58
Downloads: 1234
हम चले जाएँ तो सोचना ख़ुद ही को ख़ुद
ही तुम कोसना आएँगे ना फ़िर कभी... आएँगे
ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में आएँगे ना
फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने वक्त और
सितारों की बातें हैं दिल में घुले कुछ नज़ारे
हैं, जाते नहीं वो कभी आएँगे ना फ़िर
कभी तेरे उस आँगन में आएँगे ना फ़िर कभी
दिल को यूँ बहलाने बीती है जो कहानी,
बीती ही रहने दो ख़्वाब बुने थे वो जो
उन्हें ख़्वाबों में रहने दो बीती है जो कहानी,
बीती ही रहने दो ख़्वाब बुने थे वो जो
उन्हें ख़्वाबों में रहने दो हम चले जाएँ
तो सोचना ख़ुद ही को ख़ुद ही तुम कोसना
आएँगे ना फ़िर कभी... आएँगे ना फ़िर कभी
तेरे उस आँगन में आएँगे ना फ़िर कभी दिल
को यूँ बहलाने