Album: Pinjra
Singer: Clinton Cerejo, Sanam Puri, Jonita Gandhi
Music: Clinton Cerejo
Lyrics: Manoj Yadav
Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.
Released: 2013-08-31
Duration: 07:29
Downloads: 1859199
पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा, हाँ-हाँ
पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा
हूँ किस ज़ुर्म में क़ैदी? हूँ किसका अपराधी? दम
घुटता है, दे छुटकारा की ग़लती से ग़लती की
बाकी मनमर्ज़ी अब फ़ैसला कर भी, चल आजा
एक अर्ज़ी भेजी है तुझको ज़ल्दी से सुनवा मेरी
गुनाही तू मुझको बेझिझक गिना एक अर्ज़ी भेजी है
तुझको ज़ल्दी से सुनवा, छुड़वा, रिहाई दे मुझको
पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा, हाँ-हाँ
पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा
जोड़-जाड़ कर लिखा जो ख़ाब मेरा तू मुझे बता
दो क्या है अब भला मुझमें रत्ती भर ना
रहम जता निःसंकोच सुना फ़ैसला इस ज़िल्म-सतायी का
दे कोई चारा कर तू करम में तेज़ी हूँ
मैं तुभाह फ़रियादी चल जीता तू, ले मैं हारा
तू मिटा ये सिरदर्दी सब करमों की गर्दी अब
दे ज़रा मुक्ति, चला आजा एक अर्ज़ी भेजी
है तुझको ज़ल्दी से सुनवा मेरी गुनाही तू मुझको
बेझिझक गिना एक अर्ज़ी भेजी है तुझको ज़ल्दी से
सुनवा, छुड़वा, रिहाई दे मुझको पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी,
खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा, हाँ-हाँ पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी,
खोल केवाड़ी, खोल दे पिंजड़ा-पिंजड़ा जन्मजात से चाहकर
सच्चा मैं तो तेरा हूँ मुझे दिला दे एक
बार तरक्की तू कुछ दिनों तेरे संग बिताऊँ छुट्टी
जग-जंजाल से पाऊँ इस रूह की रूई आज़ाद करा
रहूँ बातों में सबकी मुझे ऐसी दे हस्ती
इस कूची में भर रंग सारा अब कैसी अलगर्ज़ी?
रख मुझमें दिलचस्पी कुछ तो सुधार कर भी, चल
आजा एक अर्ज़ी भेजी है तुझको ज़ल्दी से
सुनवा मेरी गुनाही तू मुझको बेझिझक गिना एक अर्ज़ी
भेजी है तुझको ज़ल्दी से सुनवा, छुड़वा, रिहाई दे
मुझको पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे
पिंजड़ा-पिंजड़ा, हाँ-हाँ पिंजड़ा-पिंजड़ा खोल केवाड़ी, खोल केवाड़ी, खोल दे
पिंजड़ा-पिंजड़ा पिंजड़ा-पिंजड़ा पिंजड़ा-पिंजड़ा