Album: Prabhu Mere Mann Ko Bana De Shivala
Singer: Hariharan
Music: Arun Paudwal
Lyrics: Mahendra Dehlvi
Label: T-Series
Released: 1992-01-01
Duration: 05:02
Downloads: 315007
भोले बाबा भोले भंडारी आये दर पे तेरे पुजारी
जय सोमेश्वर, जय भूमेश्वर, जय कैलाशी, जय अभिलाषी
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला तेरे नाम
की मैं जपूं रोज माला अब तो मनोकामना
है यह मेरी अब तो मनोकामना है यह मेरी
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला (प्रभु मेरे मन
को बना दे शिवाला) (तेरे नाम की मैं जपूं
रोज माला) (भोले नाथ, भोले बाबा) (जय परमेश्वर,
जय गंगाधर जय बम भोले, जय जय नटवर)
कहीं और क्यूँ ढूँढने तुझ को जाऊं प्रभु मन
के भीतर ही मैं तुझ को पाऊ कहीं और
क्यूँ ढूँढने तुझ को जाऊं प्रभु मन के भीतर
ही मैं तुझ को पाऊं यह मन का शिवाला
हो सब से निराला जिधर देखूं आए नजर डमरू
वाला प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला तेरे
नाम की मैं जपूं रोज माला (बाबा भोले भंडारी,
आये दर पे तेरे पुजारी) (जय उपकारी, जय दुःख
भंजन जय त्रिलोकी, जय नटराजन) भक्ति पे अपनी
है विशवास मुझ को बनाएगा चरणों का तू दास
मुझ को भक्ति पे अपनी है विशवास मुझ को
बनाएगा चरणों का तू दास मुझ को मैं तुझ
से जुदा अब नहीं रहने वाला जिधर देखूं आए
नजर डमरू वाला प्रभु मेरे मन को बना दे
शिवाला तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला
(भोले नाथ भोले बाबा) (जय जय स्वामी अंतर्यामी ओम्कारेश्वर,
जय त्रिपुराई) तू दर्पण सा उजला मेरे मन
को करदे तू अपना उजाला मेरे मन में भरदे
तू दर्पण सा उजला मेरे मन को करदे तू
अपना उजाला मेरे मन में भरदे हैं चारो दिशाओं
में तेरा उजाला जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला तेरे नाम
की मैं जपूं रोज माला अब तो मनोकामना है
यह मेरी, अब तो मनोकामना है यह मेरी जिधर
देखूं आए नजर डमरू वाला (प्रभु मेरे मन को
बना दे शिवाला, तेरे नाम की मैं जपूं रोज
माला) (प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला, तेरे
नाम की मैं जपूं रोज माला) (जय सोमेश्वर, जय
भूमेश्वर, जय कैलाशी, जय अभिलाषी) (जय परमेश्वर, जय गंगाधर
जय बम भोले, जय जय नटवर) (जय उपकारी, जय
दुःख भंजन जय त्रिलोकी, जय नटराजन) (जय जय स्वामी
अंतर्यामी ओम्कारेश्वर, जय त्रिपुराई)