Album: PYAAR HUMARA
Music: King
Label: KingsClan Records
Released: 2024-07-19
Duration: 02:47
Downloads: 436959
Yeah, Yeah Yeah, Yeah Yeah Yeah, Yeah, Yeah
प्यार हमारा हुआ बेवफ़ा तो पूरे शहर में चर्चे
हुए (yeah, Yeah) कोई लौटा दो बीते हुए पल
मेरे हिस्से के ख़र्चे हुए (yeah, Yeah) देख
तबाही, इलाही, ज़ख़्म देते हुए गिना नहीं कितने दिनों
से वो मिला नहीं, कहाँ है? मैं इतना भी
बुरा नहीं कि रोते हुआ देखा, और हिला नहीं
आँखें तेरी पोंछी मैंने, भुला नहीं, सब जवाँ है
है ना, है ना तेरे आने का जशन
ना जाने का ज़ख़म, ना है कोई भरम देख
लो ना, कैसी सियाही है हाथों में बह गई,
वापस ना भर पाए हम प्यार हमारा हुआ
बेवफ़ा तो पूरे शहर में चर्चे हुए (yeah, Yeah)
कोई लौटा दो बीते हुए पल मेरे हिस्से के
ख़र्चे हुए (yeah) मैंने सोचा हुआ था क्या,
और क्या ही हो गया जो भी कुछ बची-खुची
थी, थोड़ी ख़ुशी थी, वो लुट गई सारी देखा
धुआँ-धुआँ सा था, मेरी आँखों में रह गया तू
जाने फिर कहाँ गई, मुझे नहीं दिखी, ये है
असली कहानी बोल दूँ क्या, जो दिल पे
आई है? सालों से है दबी, अब ना रख
पाएँ हम देख लो ना, कड़वी सच्चाई है इश्क़
किश्तों में मिला, थोड़ा ही कर पाए हम
प्यार हमारा हुआ बेवफ़ा तो पूरे शहर में चर्चे
हुए (yeah, Yeah) कोई लौटा दो बीते हुए पल
मेरे हिस्से के ख़र्चे हुए