Album: Rabba Main Toh Mar Gaya Oye
Singer: Pritam, Shahid Mallya
Music: Pritam
Lyrics: Irshad Kamil
Label: T-Series
Released: 2011-08-11
Duration: 04:40
Downloads: 5157568
कोई दिल बेकाबू कर गया और इश्काँ दिल में
भर गया कोई दिल बेकाबू कर गया और
इश्काँ दिल में भर गया आँखों आँखों में वो
लाखों गल्लां कर गया ओये ओ रब्बा मैं तो
मर गया ओये शदाई मुझे कर गया कर गया
ओये ओ रब्बा मैं तो मर गया ओये शदाई
मुझे कर गया कर गया ओये अब दिल
चाहे खामोशी के होठों पे मैं लिख दू प्यारी
सी बातें कई हो, कुछ पल मेरे नाम करे
वो मैं भी उसके नाम पे लिखुं मुलाक़ातें कई
हो, पहली ही तकनी में बन गयी जान पे
नैना वैना उसके मेरे दिल पे छपे अब जाऊं
कहाँ पे दिल रुका है वहां पे जहां देख
के मुझे वो आगे बढ़ गया ओये ओ रब्बा
मैं तो मर गया ओये शदाई मुझे कर गया
कर गया ओये ओ रब्बा मैं तो मर गया
ओये शदाई मुझे कर गया कर गया ओये
कोई दिल बेकाबू कर गया और इश्काँ दिल में
भर गया आँखों आँखों में वो लाखों गल्लां कर
गया ओये ओ रब्बा मैं तो मर गया ओये
शदाई मुझे कर गया कर गया ओये ओ रब्बा
मैं तो मर गया ओये शदाई मुझे कर गया
कर गया ओये