Album: Rangeela Re
Singer: Lata Mangeshkar
Music: S. D. Burman
Lyrics: Neeraj Shridhar
Label: Saregama
Released: 1970-01-28
Duration: 06:17
Downloads: 4006288
रंगीला रे हे, रंगीला रंगीला रे, तेरे
रंग में यूँ रंगा है मेरा मन छलिया रे,
ना बुझे है किसी जल से ये जलन हो,
रंगीला रे, तेरे रंग में यूँ रंगा है मेरा
मन छलिया रे, ना बुझे है किसी जल से
ये जलन हो, रंगीला रे पलकों के झूले
से सपनों की डोरी प्यार ने बाँधी जो तूने
वो तोड़ी खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दीया तो झूमे है, रोए है बाती कहीं
भी जाए रे, रोए या गाए रे चैन ना
पाए रे, हिया, वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे, तेरे रंग में यूँ रंगा है
मेरा मन छलिया रे, ना बुझे है किसी जल
से ये जलन हो, रंगीला रे दुख मेरा
दूल्हा है, बिरहा है डोली आँसू की साड़ी है,
आहों की चोली आग मैं पीऊँ रे, जैसे हो
पानी ना रे दीवानी हूँ, पीड़ा की रानी
मनवा ये जले है, जग सारा छले है साँस
क्यूँ चले है? पिया, वाह रे प्यार, वाह रे
वाह रंगीला रे, तेरे रंग में यूँ रंगा
है मेरा मन छलिया रे, ना बुझे है किसी
जल से ये जलन हो, रंगीला रे रंगीला,
रंगीला, मैंने तो सींची रे तेरी ये राहें मैंने
तो सींची रे तेरी ये राहें बाहों में तेरी
क्यूँ औरों की बाहें? कैसे तू भुला वो फूलों
सी रातें समझी जब आँखों ने आँखों की
बातें गाँव, घर छूटा रे, सपना हर टूटा रे
फिर भी तू रूठा रे, पिया, वाह रे प्यार,
वाह रे वाह रंगीला रे, तेरे रंग में
यूँ रंगा है मेरा मन छलिया रे, ना बुझे
है किसी जल से ये जलन हो, रंगीला रे,
रंगीला रे