Album: Saawan Aaya Baadal Chaaye
Music: Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Nadeem, Shravan
Lyrics: Sameer
Label: Tips Industries Ltd
Released: 1994-04-29
Duration: 05:56
Downloads: 2055805
सावन आया, बादल छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले सावन
आया, बादल छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले आनेवाले
सब आए हैं आनेवाले सब आए हैं लेकिन तुम
कब आओगे? लेकिन तुम कब आओगे? सावन आया,
बादल छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले आनेवाले सब
आए हैं आनेवाले सब आए हैं लेकिन तुम कब
आओगे? लेकिन तुम कब आओगे? सावन आया, बादल
छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले ओ, मेरे ढोल
सजना, मैं तुम से प्यार करूँ ओ, मेरे ढोल
सजना, मैं तुम से प्यार करूँ दिन-रात तुम्हारा इंतज़ार
करूँ दर्द बिछड़ने का, बेदर्दी, अब तो सहा
ना जाए दूर तुम्हारी नज़रों से एक पल भी
रहा ना जाए अब तो आजा, साजना, करे क्यूँ
मुझे बेक़रार? ओ सावन आया, बादल छाए बुलबुल
चहकी, फूल खिले सावन आया, बादल छाए बुलबुल चहकी,
फूल खिले ਓ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ ਮੇਰੀਏ, मैं दिल
हार गया ਓ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ ਮੇਰੀਏ, मैं दिल हार
गया घर में जो तुम्हारे पहली बार गया
जल्दी आऊँगा मैं लेके डोली और बारात बना के
दुल्हन ले जाऊँगा तुम को अपने साथ साजन के
घर आने का तुम कर लेना इंतज़ार, ओ
सावन आया, बादल छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले सावन
आया, बादल छाए बुलबुल चहकी, फूल खिले आनेवाले
सब आए हैं आनेवाले सब आए हैं लेकिन तुम
कब आओगे? लेकिन तुम कब आओगे? लेकिन तुम
कब आओगे? लेकिन तुम कब आओगे?