Album: Sachcha Ashiq Hai To
Singer: Alka Yagnik, Kumar Sanu
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Label: Saregama
Released: 1992-12-31
Duration: 08:25
Downloads: 3182990
सच्चा आशिक़ है तो तू लौट के फिर आएगा
सच्चा आशिक़ है तो तू लौट के फिर आएगा
′गर तेरा प्यार नशा है तो उतर जाएगा 'गर
तेरा प्यार नशा है तो उतर जाएगा सच्चा
आशिक़ है तो तू लौट के फिर आएगा सच्चा
आशिक़ है तो तू लौट के फिर आएगा ′गर
तेरा प्यार नशा है तो उतर जाएगा 'गर तेरा
प्यार नशा है तो उतर जाएगा दिल की
आवाज़ जिधर है, वो उधर जाएगा दिल की आवाज़
जिधर है, वो उधर जाएगा 'गर मेरा प्यार नशा
है तो उतर जाएगा ′गर मेरा प्यार नशा है
तो उतर जाएगा सच्चा आशिक़ है तो तू
लौट के फिर आएगा ′गर तेरा प्यार नशा है
तो उतर जाएगा 'गर तेरा प्यार नशा है तो
उतर जाएगा जान-ए-मन, दिल का लगाना तो बड़ा
आसाँ है रस्म-ए-उल्फ़त को निभाना तो बड़ा मुश्किल है
शीशा-ए-दिल को तोड़ना तो बड़ा आसाँ है इश्क़ में
ख़ुद को मिटाना तो बड़ा मुश्किल है इम्तिहाँ
लूँगी मैं इम्तिहाँ लूँगी मैं मेरी चाहत में
ज़माने को तू ठुकराएगा मेरी चाहत में ज़माने को
तू ठुकराएगा ′गर तेरा प्यार नशा है तो उतर
जाएगा 'गर तेरा प्यार नशा है तो उतर जाएगा
दिल की राहों में बिछे रहते हैं जलते
शोले जो हैं परवाने वो तो इसमें जला करते
हैं प्यार गुलशन नहीं, काँटों का घना जंगल है
जो हैं दीवाने वो तो इसमें चला करते हैं
आज़मा ले मुझे आज़मा ले मुझे अब
किसी के भी मिटाने से ना मिट पाएगा अब
किसी के भी मिटाने से ना मिट पाएगा ′गर
मेरा प्यार नशा है तो उतर जाएगा 'गर मेरा
प्यार नशा है तो उतर जाएगा मेरे महबूब,
वफ़ाओं में असर पैदा कर आज है तेरी मोहब्बत
के फ़ैसले की घड़ी मेरे दिलदार, दुआओं में असर
पैदा कर टूट जाए ना कहीं दर्द के रिश्तों
की कड़ी आज़माऊँगी मैं आज़माऊँगा मैं अब
कभी मेरी मोहब्बत को ना भुलाएगा अब कभी मेरी
मोहब्बत को ना भुलाएगा ′गर तेरा प्यार नशा है
तो उतर जाएगा 'गर तेरा प्यार नशा है तो
उतर जाएगा सच्चा आशिक़ है तो तू लौट
के फिर आएगा सच्चा आशिक़ है तो तू लौट
के फिर आएगा 'गर तेरा प्यार नशा है तो
उतर जाएगा ′गर तेरा प्यार नशा है तो उतर
जाएगा