Album: Sanam Re
Singer: Mithoon, Tulsi Kumar
Music: Mithoon
Lyrics: Mithoon
Label: T-Series
Released: 2017-03-15
Duration: 04:37
Downloads: 5244714
भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतज़ार करूँ धीरे-धीरे
दिल की ज़मीं को तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ के फिर ना
कभी पाऊँ हौले-हौले ज़िंदगी को अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे तू मेरा सनम हुआ
रे सनम रे, सनम रे तू मेरा सनम हुआ
रे करम रे, करम रे तेरा मुझपे करम हुआ
रे सनम रे, सनम रे तू मेरा सनम
हुआ रे दर-दर, दर-दर फ़िरता रहा मैं दर,
दर-दर, दर-दर तन्हा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल
आजा ना संग अब चल-चल, चल-चल कर दे मेरी
मुश्किल हल तेरे क़रीब जो होने लगी हूँ
तो टूटे सारे भरम रे सनम रे, सनम
रे तू मेरा सनम हुआ रे सनम रे, सनम
रे तू मेरा सनम हुआ रे बादलों की
तरह ही तो तूने मुझपे साया किया है बारिशों
की तरह ही तो तूने ख़ुशियों से भिगाया है
आंधियों की तरह ही तो तूने होश को उड़ाया
है मेरा मुकद्दर सँवारा है यूँ नया सवेरा
जो लाया है तू तेरे संग ही बिताने हैं
मुझको मेरे सारे जनम रे सनम रे, सनम
रे (सनम रे, सनम रे) तू मेरा सनम हुआ
रे सनम रे, सनम रे (सनम रे, सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे सनम रे, सनम रे
(सनम रे, सनम रे) तू मेरा सनम हुआ रे
दर-दर, दर-दर फ़िरता रहा मैं दर, दर-दर, दर-दर
तन्हा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल आजा ना
संग अब चल-चल, चल-चल कर दे मेरी मुश्किल हल
दर-दर, दर-दर फ़िरता रहा मैं दर, दर-दर, दर-दर
तन्हा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल आजा ना
संग अब चल-चल, चल-चल कर दे मेरी मुश्किल हल