DJJohal.Com

Shiv Shankar Beda Paar Karo by Hariharan
download Hariharan  Shiv Shankar Beda Paar Karo mp3 Single Tracks song

Album: Shiv Shankar Beda Paar Karo

Singer: Hariharan

Music: Arun Paudwal

Lyrics: Mahendra Dehlvi

Label: T-Series

Released: 1992-01-01

Duration: 05:03

Downloads: 631895

Get This Song Get This Song
song Download in 320 kbps
Share On

Shiv Shankar Beda Paar Karo Song Lyrics

हर-हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो (जय
बोलो) हर-हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय
बोलो हर-हर गंगे, हर-हर गंगे हर-हर-हर, जय महादेव
शिव शंकर, बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार
करो (शिव शंकर, बेड़ा पार करो, हम भक्तों का
उद्धार करो) शिव शंकर, बेड़ा पार करो, हम भक्तों
का उद्धार करो (शिव शंकर, बेड़ा पार करो, हम
भक्तों का उद्धार करो) सब कष्ट-क्लेश मिटे मन
के, भोले बाबा, उपकार करो कृपा कर दो (हे
शिव शंकर) दुखड़े हर लो (हे शिव शंकर) हम
सब पापी (संसारी हैं), पर, दाता, तेरे (पुजारी हैं)
जय आदिदेव, जय महादेव जय शिव शंकर, जय
कैलाशी हे महादेव, हे उमापति, हे गंगाधर, हे
नटराजन (हे गंगाधर, हे नटराजन, हे गंगाधर, हे नटराजन)
हम पर भी दयादृष्टि कर दो, हो सफल हमारा
भी जीवन (हो सफल हमारा भी जीवन, हो सफल
हमारा भी जीवन) हम को अपने दर्शन दे
कर मन के सपने साकार करो है नील-गगन में
(तू ही तू), वन में, उपवन में (तू ही
तू) कण-कण में तेरा (डेरा है), तेरा हर ओर
(बसेरा है) हर-हर गंगे, महादेव शिव शंकर की
जय बोलो हर-हर गंगे, हर-हर गंगे हर-हर-हर, जय महादेव
हे वैरागी, हे सन्यासी, हे नागेश्वर, हे भंडारी
(हे नागेश्वर, हे भंडारी, हे नागेश्वर, हे भंडारी) हम
भक्त-जनों के जीवन पर उपकार करो, हे उपकारी (उपकार
करो, हे उपकारी, उपकार करो, हे उपकारी) मन
पुष्प चढ़ाने आए हैं, ये भेंट, प्रभु, स्वीकार करो
है जग में पावन (नाम तेरा), है सब की
ज़ुबाँ पर (नाम तेरा) जब तक इस तन में
(प्राण रहे), तब तक तेरे चरणों में (ध्यान रहे)
जय आदिदेव, जय महादेव जय शिव शंकर, जय
कैलाशी सारे संसार में, हे भगवन, तुझ सा
वरदानी कोई नहीं (तुम सा वरदानी कोई नहीं, तुम
सा वरदानी कोई नहीं) मुझ सा कोई दीन नहीं
जग में और तुम सा दानी कोई नहीं (और
तुम सा दानी कोई नहीं, और तुम सा दानी
कोई नहीं) तुम सब की बिगड़ी बनाते हो,
मुझ पर भी दया एक बार करो मैं बन
के भिखारी (आया हूँ) और खाली झोली (लाया हूँ)
खाली झोली (भर दो, दाता), मुझको सुख का (वर
दो, दाता) शिव शंकर, बेड़ा पार करो, हम
भक्तों का उद्धार करो (शिव शंकर, बेड़ा पार करो,
हम भक्तों का उद्धार करो) सब कष्ट-क्लेश मिटे
मन के, भोले बाबा, उपकार करो कृपा कर दो
(हे शिव शंकर) दुखड़े हर लो (हे शिव शंकर)
हम सब पापी (संसारी हैं), पर, दाता, तेरे (पुजारी
हैं) है नील-गगन में (तू ही तू), वन
में, उपवन में (तू ही तू) कण-कण में तेरा
(डेरा है), तेरा हर ओर (बसेरा है) है जग
में पावन (नाम तेरा), है सब की ज़ुबाँ पर
(नाम तेरा) जब तक इस तन में (प्राण रहे),
तब तक तेरे चरणों में (ध्यान रहे) मैं
बन के भिखारी (आया हूँ) और खाली झोली (लाया
हूँ) खाली झोली (भर दो, दाता), मुझको सुख का
(वर दो, दाता) मैं बन के भिखारी (आया हूँ)
और खाली झोली (लाया हूँ) खाली झोली (भर दो,
दाता), मुझको सुख का (वर दो, दाता) मैं बन
के भिखारी (आया हूँ) और खाली झोली (लाया हूँ)
खाली झोली (भर दो, दाता), मुझको सुख का (वर
दो, दाता)

Related Songs

» Hey Shambhu Baba Mere Bholenath (Hariharan) » Jyotirling Ka Dhyan Karo (Anuradha Paudwal, Hariharan) » Milta Hai Sachcha Sukh Kewal Shiv Tumhare Charno Mein (Anuradha Paudwal) » Om Namah Shivay (Shankar Mahadevan) » Jai Ambe Gauri (Anuradha Paudwal) » Main To Shiv Ki Pujarin Banungi Apne Bhole Ki Jogan Banungi (Anuradha Paudwal) » Hey Bhole Shankar Padharo (Hariharan) » Namo Namo Ambe Dukh Harni (Hari Om Sharan) » Narayan Mil Jayega (Jubin Nautiyal, Payal Dev, Manoj Muntashir) » Shree Hanuman Chalisa (Hariharan)