Album: Sri Venkateshwara Suprabhatham
Singer: M. S. Subbulakshmi
Label: Saregama
Released: 2005-08-31
Duration: 20:45
Downloads: 5637503
राजा का कर्तव्य है कि नगर में ढिंढोरा पिटवाकर
दूसरे दिन बालकों को अनेक प्रकार के खेल खेलने
की आज्ञा दें। बालक क्या-क्या खेल सकते हैं, इसका
भी पता करना चाहिए। यदि वे आग जलाकर खेलें
और उसमें ज्वाला प्रकट न हो तो समझना चाहिए
कि इस वर्ष भयंकर अकाल पड़ेगा। यदि बालक दुख
प्रकट करें तो राजा को दुख तथा सुख प्रकट
करने पर सुख होगा। यदि वे आपस में लड़ें
तो राज-युद्ध होने की आशंका होगी। बालकों के
रोने से अनावृष्टि की संभावना करनी चाहिए। यदि वे
घोड़ा बनकर खेलें तो मानना चाहिए कि किसी दूसरे
राज्य पर विजय होगी। यदि बालक लिंग पकड़कर क्रीड़ा
करे तो व्यभिचार फैलेगा। यदि वे अन्न-जल चुराएं तो
इसका अर्थ होगा कि राज्य में अकाल पड़ेगा।