Album: Suno Na
Music: Arjun Kanungo, Chamath Sangeeth
Lyrics: Murtuza Gadiwala
Label: One Mind Music
Released: 2024-04-30
Duration: 02:59
Downloads: 482778
कभी-कभी पूछो मेरा भी हाल साथ ना, फिर भी
तेरा ख़याल याद करके वो सारे पल मैं मुस्कुराता
यहाँ (मुस्कुराता यहाँ) थोड़े-थोड़े अब तारे भी फीके
चमके हैं मेरी दिशा में सौंपा जो तुझको ये
दिल है रोशनी है मिली सुनो ना, हवाएँ
भी हैं गुनगुनाती तेरे-मेरे मिलने के फ़साने साज़िशें सारी
वो हैं सजाती सँभल जाए तू, ये दुआ है
सुनो ना, हवाएँ भी हैं गुनगुनाती तेरे-मेरे मिलने
के फ़साने जाने भी तुझसे क्यूँ वफ़ा है सुधर
जाए तू, ये दुआ है एक दिन तुम
भी समझोगे भला ये प्यार है ना, ना कोई
है गुनाह तुझ पे मैं फ़िदा, चाहे हों फ़ना
बस साथ तू रहना जैसे मर्ज़ को मिली
तू है दवा वैसे दिल में मेरे तेरा घर
है बसा छाया जो तेरा चेहरा ऐसा ये जहाँ
भी थम गया सुनो ना, हवाएँ भी हैं
गुनगुनाती तेरे-मेरे मिलने के फ़साने साज़िशें सारी वो हैं
सजाती सँभल जाए तू, ये दुआ है सुनो
ना, हवाएँ भी हैं गुनगुनाती तेरे-मेरे मिलने के फ़साने
जाने भी तुझसे क्यूँ वफ़ा है सुधर जाए तू,
ये दुआ है कभी-कभी पूछो मेरा भी हाल
साथ ना, फिर भी तेरा ख़याल याद करके वो
सारे पल मैं मुस्कुराता यहाँ (मुस्कुराता यहाँ) थोड़े-थोड़े
अब तारे भी फीके चमके हैं मेरी दिशा में
सौंपा जो तुझको ये दिल है रोशनी है मिली