Album: Tanha Hai Dil
Singer: Shaan
Music: Praveen Bharadwaj
Lyrics: Praveen Bharadwaj
Label: Zee Music Co.
Released: 2021-05-17
Duration: 04:21
Downloads: 4437
सोता नहीं हूँ अब रातों में डूबा हूँ बस
तेरी यादों में आना नहीं है तेरी बातों में
कब तक मैं देखूँ तुझे ख़्वाबों में? ओ,
हमसफ़र, आ के तू मिल तन्हा दिल, तन्हा है
दिल ओ, हमसफ़र, आ के तू मिल तन्हा दिल,
तन्हा है दिल क्यूँ ये ग़ुरूर है? क्यूँ
मुझसे दूर है? कुछ ना कुछ तेरे दिल में
बात तो ज़रूर है बस तू ही हूर है,
ये भी फ़ितूर है पर क्या करूँ मैं, मेरा
दिल मजबूर है जीना हुआ अब मुश्किल तन्हा
दिल, तन्हा है दिल ओ, हमसफ़र, हो, आ के
तू मिल तन्हा दिल, तन्हा है दिल तू
मेरे पास हो, हाथों में हाथ हो थोड़े से
बादल, थोड़ी-थोड़ी बरसात हो भीगी सी रात हो, पर
थोड़ी प्यास हो जो ना सोचा हो कभी ऐसी
मुलाक़ात हो सुन ले ज़रा, ओ, क़ातिल तन्हा
दिल, तन्हा है दिल सोता नहीं हूँ अब
रातों में डूबा हूँ बस तेरी यादों में आना
नहीं है तेरी बातों में कब तक मैं देखूँ
तुझे ख़्वाबों में? ओ, हमसफ़र, आ के तू
मिल तन्हा दिल, तन्हा है दिल ओ, हमसफ़र, आ
के तू मिल तन्हा दिल, तन्हा है दिल