Album: Tere Is Jahan Mein
Music: K. K., M. M. Kreem
Lyrics: Sayeed Quadri
Label: Saregama
Released: 2005-01-07
Duration: 05:32
Downloads: 601703
तेरे इस जहाँ में ए खुदा वो नही तो
लगता है कुछ नही तेरे इस जहाँ में ए
खुदा वो नही तो लगता है कुछ नही
नही होके भी है वो हर जगह करू क्यों
यकीं के वो अब नही तेरे इस जहाँ में
ए खुदा वो नही तो लगता है कुछ नही
नही होके भी है वो हर जगह
करू क्यों यकीं के वो अब नही तेरे इस
जहाँ में ए खुदा है उदास तेरे बिना
शहर तुझे याद करते हैं रास्ते है वो
लोग अपने घरों में बंद जो निकलते थे
तेरे वास्ते बहारें जवानी कहाँ गयीं थी अभी फ़िज़ान
की रुत नही तेरे इस जहाँ में ए
खुदा वो नही तो लगता है कुछ नही
सब जीते हैं यहाँ जिंदगी तुझे जिंदगी ने
जिया मगर था वो रब भी तनहा तेरे बिना
तो बना लिया तुझे हमसफ़र तुझे छीन लाऊं खुदा
से मैं कोई उसका तुझपे तो हक़ नही तेरे
इस जहाँ में ए खुदा