Album: Teri Yaad
Singer: Himesh Reshammiya
Music: Himesh Reshammiya
Lyrics: Shabbir Ahmed
Label: T-Series
Released: 2016-02-15
Duration: 05:06
Downloads: 4428919
क्या Love-story है मौत तो बनती है तेरी याद
मेरे दिमाग़ में ऐसी है बसी ना ही बहते
हैं आँसू, ना ही आती है हँसी क्यों तू
गई और कहाँ पे गई, ये सब मुझको नहीं
पता मुझको तो बस कोई यही बता दे कि
मेरी क्या थी ख़ता तेरी याद है हर
जगह तेरी याद है हर जगह नहीं मिलना हमारा
बे-वजह आशिक़ी तुझसे, तू ही नहीं है कोई-ना-कोई
है वजह आशिक़ी तुझसे, तू ही नहीं है कोई-ना-कोई
है वजह तेरी याद है हर जगह होना
था जो, हो गया, खोना था जो, खो गया
प्यार में तेरे पड़ के पागल होना ही था,
हो गया अब यही दीवाना-पन सर चढ़के बोले, 'मैं
क्या करूँ?' एक छोटा सा सवाल है, मैं जीयूँ
या मरूँ? तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र मुझमें
ज़िंदा तू है इस-क़दर जिस एहसास को लफ़्ज़ों में
कहना है मुमकिन नहीं ये अब मेरा आशिक़ी
तुझसे, तू ही नहीं है कोई-ना-कोई है वजह
तेरी याद है हर जगह तेरी याद मेरे
दिमाग़ में ऐसी है बसी ना ही बहते हैं
आँसू, ना ही आती है हँसी क्यों तू गई
और कहाँ पे गई, ये सब मुझको नहीं पता
मुझको तो बस कोई यही बता दे कि मेरी
क्या थी ख़ता क़तरा-क़तरा टूट रहा हूँ इश्क़
में तेरे डूब रहा हूँ बिख़रे दिन हैं, बे-परवाह
रातें कशिश कुछ ये ऐसी बे-पनाह आशिक़ी तुझसे,
तू ही नहीं है कोई-ना-कोई है वजह तेरी
याद है हर जगह तेरी याद है हर जगह