Album: Thodi Si Beqarari
Singer: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 2000-03-25
Duration: 04:38
Downloads: 850012
थोड़ी सी बेक़रारी, थोड़ा सा है क़रार थोड़ी सी
बेक़रारी, थोड़ा सा है क़रार कोई इसे कुछ भी
कहे, हम तो कहें प्यार थोड़ी सी बेक़रारी,
थोड़ा सा है क़रार कोई इसे कुछ भी कहे,
हम तो कहें प्यार होता है, होता है ये
सबको एक बार होता है, होता है ये सबको
एक बार कोई इसे कुछ भी कहे, हम तो
कहें प्यार बस तेरी याद सताती है, रातों
की नींद चुराती है तेरी मोहब्बत, जान-ए-जाँ, दिल को
मेरे तड़पाती है बस तेरी याद सताती है, रातों
की नींद चुराती है तेरी मोहब्बत, जान-ए-जाँ, दिल को
मेरे तड़पाती है कैसा ये दर्द है, जानम?
कोई यहाँ इसे जाने ना कभी तो मुलाक़ातें,
कभी है इंतज़ार कभी तो मुलाक़ातें, कभी है इंतज़ार
कोई इसे कुछ भी कहे, हम तो कहें प्यार
होता है, होता है ये सबको एक बार कोई
इसे कुछ भी कहे, हम तो कहें प्यार
आँखें तो जागी-जागी हैं, हम दोनों सोए-सोए हैं अपने
हसीन ख़यालों में दीवाने खोए-खोए हैं आँखें तो जागी-जागी
हैं, हम दोनों सोए-सोए हैं अपने हसीन ख़यालों में
दीवाने खोए-खोए हैं अपना तो हाल है ऐसा
माने कोई या माने ना मस्ती भी है
ज़रा सी, ज़रा सा है ख़ुमार मस्ती भी है
ज़रा सी, ज़रा सा है ख़ुमार कोई इसे कुछ
भी कहे, हम तो कहें प्यार Hmm, थोड़ी
सी बेक़रारी, थोड़ा सा है क़रार कोई इसे कुछ
भी कहे, हम तो कहें प्यार होता है, होता
है ये सबको एक बार कोई इसे कुछ भी
कहे, हम तो कहें प्यार