Album: Thokar Mein Hai Meri Sara Zamana
Music: Kishore Kumar, R.D. Burman
Lyrics: Rajendra Krishan
Label: Saregama
Released: 1972-01-01
Duration: 04:18
Downloads: 27954
हाँ, ठोकर में है मेरी सारा ज़माना बहारों से
पूछो मेरी कहानी नज़ारों से पूछो मेरा फ़साना नज़ारों
से पूछो मेरा फ़साना, फ़साना ठोकर में है
मेरी सारा ज़माना बहारों से पूछो मेरी कहानी नज़ारों
से पूछो मेरा फ़साना नज़ारों से पूछो मेरा फ़साना,
फ़साना ठोकर में है मेरी सारा ज़माना ठोकर
में है मेरी सारा ज़माना हमने दुनिया में
आ के बस दो ही तो काम किए हमने
दुनिया में आ के बस दो ही तो काम
किए यार से तो यारी निभाई, बदले दुश्मन से
ख़ूब लिए सीखा है हमने जलके जलाना सीखा
है हमने जलके जलाना, जलाना ठोकर में है
मेरी सारा ज़माना बहारों से पूछो मेरी कहानी नज़ारों
से पूछो मेरा फ़साना नज़ारों से पूछो मेरा फ़साना,
फ़साना ठोकर में है मेरी सारा ज़माना ठोकर
में है मेरी सारा ज़माना सबकी सुन ली,
लेकिन किया वही जो मन में आया सबकी सुन
ली, लेकिन किया वही जो मन में आया फूलों
से बचकर निकले और काँटों को गले लगाया
इसीलिए दुनिया ने शहज़ादा माना इसीलिए दुनिया ने शहज़ादा
माना ओए-ओए-ओए, ठोकर में है मेरी सारा ज़माना
बहारों से पूछो मेरी कहानी नज़ारों से पूछो मेरा
फ़साना नज़ारों से पूछो मेरा फ़साना, फ़साना ठोकर
में है मेरी सारा ज़माना ठोकर में है मेरी
सारा ज़माना