Album: Tujhe Na Dekhu Toh Chain
Singer: Pawan Singh, Kalpana Patowary
Music: Priyanshu Singh
Label: Tips Industries Ltd
Released: 2023-09-29
Duration: 03:36
Downloads: 431705
छुप-छुप के काहे तू निहारेलऽ? नजरी से बान हमके
मारेलऽ ओ, छुप-छुप के काहे तू निहारेलऽ? नजरी से
बान हमके मारेलऽ तोहरा से दूर होके जियल
जाता नहीं तुझे ना देखूँ तो चैन..., हाए
तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
इक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
याद में तू, ख्वाब में तू, साँस में
तू हमरा हर एहसास में तू अइसे ना मीठी-मीठी
बोलिया से गोलिया दागल करऽ बन के चकोरा मोरा
पीछे-पीछे, बाबु, जनि लागल करऽ दिल के हाल
का बा, अब कहाता नहीं तुझे ना देखूँ
तो चैन... तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता
नहीं है इक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता
नहीं है खाके कसम कहिले हम, तोहरा बिना
दूर अब Raushan, Pawan, रही ना कइसे बिसवास तोहपे
करीं हो, डर लागेला हमरी उमर लड़कइया हो, मन
भागेला प्यार में केहू अइसे तड़पाता नहीं
तुझे ना देखूँ तो चैन... तुझे ना देखूँ तो
चैन मुझे आता नहीं है इक तेरे सिवा कोई
और मुझे भाता नहीं है