Album: Tumko Hamari Umar Lag Jaye
Singer: Lata Mangeshkar
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Label: Saregama
Released: 1964-01-01
Duration: 03:17
Downloads: 186071
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाए? तुमको
हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी उमर लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाए?
तुमको हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी उमर लग
जाए मुरादें हों पूरी, सजे हर तमन्ना मोहब्बत
की दुनिया के तुम चाँद बनना बहारों की
मंज़िल पे हँसना-हँसाना खुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िंदगी में कोई ग़म ना आए तुमको
हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी उमर लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाए?
तुमको हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी उमर लग
जाए मुझे जो खुशी है तुम्हें क्या बताऊँ
भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊँ कहीं
हो ना जाऊँ खुशी से मैं पागल तुम्हें देखकर
और भी मुस्कुराऊँ खुदा दिलजलों की नज़र से
बचाए तुमको हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी उमर
लग जाए तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल
के सिवाए? तुमको हमारी उमर लग जाए तुमको हमारी
उमर लग जाए