Album: Ummeed Karta Hun
Singer: Altaaf Sayyed
Music: Chandra-Surya
Lyrics: Chandra Prakash
Label: Affection Music
Released: 2017-04-20
Duration: 04:36
Downloads: 765634
बड़ी बेवफ़ा है ये इश्क़ की राहें तुमसे मैं
वफ़ा की उम्मीद करता हूँ जैसे मैंने चाहा तुमको
मेरे हम दम तुमसे ऐसी चाहत ऐसी उम्मीद करता
हूँ ना हो शिकायत एक दूसरे से कभी ऐसी
इनायत हो खुदा की ये उम्मीद करता हूँ
जानू ना मैं कैसी है दीवानगी क्यों तुम पर
मरता हूँ? जाने क्या मुझे हो गया तेरी कसम
जागूँ ना सोता हूँ जानू ना मैं किसी है
दीवानगी क्यों तुमपे मरता हूँ? जाने क्या मुझे हो
गया तेरी कसम जागूँ ना सोता हूँ
मैं था बेघर चला था लेकर इस दिल को
थामे कहीं तुमने दिल में जगह जो दी तो
दिल कहे रुक जा यहीं है बड़ा ये नादान
सा कभी कर दे अगर जो खता रूठना ना
कभी भी तुम माफ़ करदेना हर दफा जैसे है
थामा ये मेरे हाथ इस तरह से साथ
दोगे सदा तुम ये उम्मीद करता हूँ जानू
ना मैं कैसी है दीवानगी क्यों तुम पर मरता
हूँ? जाने क्या मुझे हो गया तेरी कसम जागू
ना सोता हूँ सोता हूँ, जागूँ ना, सोता हूँ
करते हैं यूं तो हर कोई अपने प्यार में
दावे कई होती है फिर क्यों जुदाई मुझे बताएं
यह कोई कम से कम बस इतना कह दो
हमसे प्यार है तुमको सनम कोई वादे न कोई
कसमें प्यार ही प्यार हो हर जनम हर
लम्हा मुझमे तू जी रहा है जिस तरह से
तुझमें जियूँ मैं वैसे यह उम्मीद करता हूँ
जानू ना मैं कैसी है दीवानगी क्यों तुम पर
मरता हूँ? जाने क्या मुझे हो गया तेरी कसम
जागूँ ना सोता हूँ जानू ना मैं किसी है
दीवानगी क्यों तुमपे मरता हूँ? जाने क्या मुझे हो
गया तेरी कसम जागूँ ना सोता हूँ