Album: Ye Faasley
Singer: Gaurav Bhatt
Music: Gaurav Bhatt
Lyrics: Hiren Pandya Rahi
Label: Saga Music
Released: 2015-09-09
Duration: 05:24
Downloads: 12456
ये फ़ासले कम हो ज़रा ये फ़ासले कम हो
ज़रा सरगोशियाँ करती हैं हवा बस इक दफ़ा सुनले
ज़रा कितने लम्हे मेरे यहाँ सदियाँ हुए बताऊँ तुझे
मैं किस तरह, किस तरह बता ये फ़ासले कम
हो ज़रा ये फ़ासले कम हो ज़रा क्या
ढूंढे तू यहाँ, क़दमों के वो निशां एक पल
की थी दुआ, एक पल में ही धुआं कितनी
वफाओ ने उम्रें ये काटी है किश्तों किश्तों में
राते बाँटी हैं यहाँ, यहाँ बता कितने लम्हे मेरे
यहाँ सदियाँ हुए बताऊँ तुझे में किस तरह, किस
तरह बता ये फ़ासले कम हो ज़रा ये फ़ासले
कम हो ज़रा क्यूँ दरमियाँ अपने बेकसी बेबयाँ
सहराओं में इक सदा भटकी फिरे तन्हा कितने उम्मीदों
ने राहें ताकी है साँसे कतरा हैं अब भी
बाकी हैं यहाँ, यहाँ बता कितने लम्हें मेरे यहाँ
सदियाँ हुए बताऊँ तुझे मैं किस तरह, किस तरह
बता ये फ़ासले कम हो ज़रा ये फ़ासले कम
हो ज़रा