Album: Zaalima Remix By DJ Shilpi Sharma
Singer: Sreerama Chandra, Harshdeep Kaur
Music: Aheer (JAM8), DJ Shilpi Sharma
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Label: Zee Music Co.
Released: 2017-02-01
Duration: 03:00
Downloads: 252683
ओ ज़ालिमा जो तेरी ख़ातिर तड़पे पहले से
ही क्या उसे तड़पाना? ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा
जो तेरे इश्क़ में बहका पहले से ही क्या
उसे बहकाना? ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा आँखें मरहबा,
बातें मरहबा मैं १०० मर्तबा दीवाना हुआ मेरा ना
रहा जब से दिल मेरा तेरे हुस्न का निशाना
हुआ जिसकी हर धड़कन तू हो ऐसे दिल
को क्या धड़काना? ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा, हो-ओ
ओ ज़ालिमा साँसों में तेरी नज़दीकियों का इत्र
तू घोल दे, घोल दे मैं ही क्यूँ इश्क़
ज़ाहिर करूँ? तू भी कभी बोल दे, बोल दे
लेके जान ही जाएगा मेरी क़ातिल हर तेरा
बहाना हुआ तुझ से ही शुरु, तुझपे ही ख़तम
मेरे प्यार का फ़साना हुआ तू शम्मा है
तो याद रखना मैं भी हूँ परवाना ओ ज़ालिमा,
ओ ज़ालिमा जो तेरी ख़ातिर तड़पे पहले से
ही क्या उसे तड़पाना? ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा, ओ
ओ ज़ालिमा