Album: Aaj Ki Raat Jara Pyar Se
Singer: Arzoo Bano
Music: Arzoo Bano
Lyrics: Anwar Farrukhabadi
Label: Ishtar Music Pvt. Ltd.
Released: 1991-08-27
Duration: 07:28
Downloads: 2148616
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले
कल तेरा शहर मुझे छोड़ के जाना होगा आज
की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले
ये तेरा शहर, तेरा गाँव मुबारक हो तुझे और
ज़ुल्फ़ों की हसीं छाँव मुबारक हो तुझे मेरी क़िस्मत
में तेरे जलवों की बरसात नहीं तू अगर मुझसे
ख़फ़ा है तो कोई बात नहीं एक दिन
तुझको भी मेरे लिए रोना होगा रात नी नींद
भी और चैन भी खोना होगा रात नी नींद
भी और चैन भी खोना होगा याद में
मेरी... याद में मेरी तुझे अश्क बहाना होगा कल
तेरा शहर मुझे छोड़ के जाना होगा आज की
रात ज़रा प्यार से बातें कर ले अब
तेरे दिल में वो चाहत, वो मोहब्बत ना रही
तू वही है, मगर, आँखों में मुरव्वत ना रही
अपने वादों की हसीं रात भुला दी तूने और
मेरे प्यार की हर बात भुला दी तूने
बेवफ़ाई का तेरी तुझसे गिला कैसे करूँ तेरी यादों
को मैं इस दिल से जुदा कैसे करूँ तेरी
यादों को मैं इस दिल से जुदा कैसे करूँ
तेरे हर ग़म को... तेरे हर ग़म को
तबस्सुम में छुपाना होगा कल तेरा शहर मुझे छोड़
के जाना होगा आज की रात ज़रा प्यार से
बातें कर ले मैंने सोचा था कि अब
साथ ना छूटेगा कभी मेरे महबूब, तेरा हाथ ना
छूटेगा कभी लेकिन अफ़सोस कि तू डर गया नाकामी
से अपनी रुसवाई से और प्यार की बदनामी से
तुझसा नादान कोई सारे ज़माने में नहीं प्यार
का मोती तेरे दिल के ख़ज़ाने में नहीं प्यार
का मोती तेरे दिल के ख़ज़ाने में नहीं
तुझको इस बात... तुझको इस बात का एहसास दिलाना
होगा कल तेरा शहर मुझे छोड़ के जाना होगा
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले
कल तेरा शहर मुझे छोड़ के जाना होगा
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले