Album: Aaye Tum Yaad Mujhe
Music: Kishore Kumar, S. D. Burman
Lyrics: Yogesh
Label: Saregama
Released: 1975-01-11
Duration: 04:42
Downloads: 579190
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन ख़ुशबू
लाई पवन, महका चंदन आए तुम याद मुझे, गाने
लगी हर धड़कन जिस पल नैनों में सपना
तेरा आए उस पल मौसम पर मेहँदी रच जाए
और तू बन जाए जैसे दुल्हन आए तुम
याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन जब मैं
रातों में तारे गिनता हूँ और तेरे क़दमों की
आहट सुनता हूँ लगे मुझे हर तारा तेरा
दर्पण आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
हर पल मन मेरा मुझसे कहता है जिसकी
धुन में तू खोया रहता है भर दे
फूलों से उसका दामन आए तुम याद मुझे, गाने
लगी हर धड़कन ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन आए
तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन