Album: Ab Na Jao
Singer: Talat Aziz, Peenaz Masani
Music: Talat Aziz
Label: Universal Music India .
Released: 1982-01-01
Duration: 05:39
Downloads: 17634
अब ना जाओ मेरे पहलू से, मेरे पास रहो
अब ना जाओ, अब ना जाओ अब ना जाओ
मेरे पहलू से, मेरे पास रहो अब ना जाओ,
अब ना जाओ मेरे अरमान, मेरी सारी उम्मीदें
तुमसे मेरे अरमान, मेरी सारी उम्मीदें तुमसे मेरी दुनिया,
मेरी दुनिया की बहारें तुमसे ज़िंदगी तुमसे है मेरी,
मेरे हमराज़ सुनो अब ना जाओ मेरे पहलू
से, मेरे पास रहो अब ना जाओ, अब ना
जाओ तुमको देखा तो मेरे दिल ने धड़कना
सीखा तुमको देखा तो मेरे दिल ने धड़कना सीखा
जिस्म ने फूल की मानिंद महकना सीखा मैं हूँ
आईना तुम्हारा, मेरी जानिब देखो अब ना जाओ
मेरे पहलू से, मेरे पास रहो अब ना जाओ,
अब ना जाओ पास बैठो तो यूँ ही
उम्र गुज़र जाएगी पास बैठो तो यूँ ही उम्र
गुज़र जाएगी ज़िंदगी मेरी मोहब्बत से सँवर जाएगी मेरी
आँखों में बसो तुम, मेरी दिल ही में रहो
अब ना जाओ मेरे पहलू से, मेरे पास
रहो अब ना जाओ, अब ना जाओ अब ना
जाओ