Album: Andhadhun Title Track
Singer: Raftaar
Music: Raftaar, Girish Nakod
Lyrics: Raftaar, Girish Nakod
Label: Zee Music Co.
Released: 2018-09-06
Duration: 02:54
Downloads: 2223431
शक ने सबको जकड़ा है, सच ने सबको पकड़ा
है बचना सबका मुश्किल है, सबका सबसे लफ़ड़ा है
हवा में सबको Tune दिखे, सीने पे नाखून दिखे
दिन में सबको Moon दिखे, जब अंधे को भी
खून दिखे अंधा बोले, 'मैंने देखा,' अंधे की ना
सुन बाजे रे, बाजे रे, बाजे रे बाजे
रे अंधाधुन, बाजे रे अंधाधुन बाजे रे अंधाधुन, बाजे
रे अंधाधुन इसकी क़िस्मत लिखनी है, जल्दी से
तू Chalk ला लिख के मिटा दूँगा और तू
पाएगा रोक ना इसका अब खून चूसना है, जल्दी
से जोंक ला System का ना डर है, क्योंकि
System पूरा खोखला आँखों पे पट्टी, Aye, धूल
और मट्टी, Aye कोई ना भौंकेगा, मैंने डाल दी
सबको हड्डी, Aye Room में कर लो खून, अरे,
कानों में तो कौन बताएगा कानून के पास जो
जाएगा वो अंधा होके आएगा बाजे रे अंधाधुन
बाजे रे अंधाधुन, बाजे रे अंधाधुन लुक्का-छुप्पी, आँख-मिचौली,
खेल ये ऐसा होना है गोल-गोल दुनिया है, छुपने
का ना कोई कोना है आँख मीचकर दूध पिए,
बिल्ली समझे सब अंधे हैं दुनिया देख के हँसती
है, सब जाने गंदे धंधे हैं मंद आँख, बंद
मुँह, कर कान खड़े तू भी ये सुन
बाजे रे, बाजे रे, बाजे रे बाजे रे अंधाधुन,
बाजे रे अंधाधुन बाजे रे अंधाधुन, बाजे रे अंधाधुन
बाजे रे, बाजे रे बाजे रे, बाजे रे
अंधाधुन