Album: Bin Tere
Singer: Pritam, Jawad Ahmad
Music: Pritam
Lyrics: Sayeed Quadri
Label: T-Series
Released: 2006-08-17
Duration: 04:08
Downloads: 1804068
बिन तेरे क्या है जीना? बिन तेरे क्या है
जीना? मेरे दिल की रानी तुम मेरी ख़ुशियों
का मौसम मेरे ख़्वाबों की ताबीर मेरे सपनों की
तस्वीर बिन तेरे कैसी, यार वो जीत हो
या हार? तेरे संग है सब कुछ तू ना
हो तो बेकार बिन तेरे क्या है जीना?
बिन तेरे क्या है जीना? सूनी, ख़ाली रातें
रूख़ी, फीकी बातें हर आहट पे चौकूँ तुझको हर-सू
देखूँ तुझको हरदम सोचूँ तुझको हर पल चाहूँ
तेरे बिन तो जीवन मेरा है इंतज़ार बिन
तेरे क्या है जीना? बिन तेरे क्या है जीना?
तेरे साथ जिए जो पल कुछ उनसे नहीं
बढ़कर तेरी ख़ातिर साँस मैं लूँ तेरी ख़ातिर जीता
हूँ मरने की तमन्ना भी तेरे साथ मैं
रखता हूँ तू है जीने की वजह कर मेरा
एतबार बिन तेरे क्या है जीना? बिन तेरे
क्या है जीना? बिन तेरे क्या है जीना?
बिन तेरे क्या है जीना?