DJJohal.Com

Bindu Ne Mere Ko Ghar Mein by Sunil Dutt, Saira Banu, Mehmood, Kishore Kumar, J. Om Prakash, Agha, Dulari, Keshto Mukherjee, Dilip Dutt, Mukri
download Sunil Dutt, Saira Banu, Mehmood, Kishore Kumar, J. Om Prakash, Agha, Dulari, Keshto Mukherjee, Dilip Dutt, Mukri  Bindu Ne Mere Ko Ghar Mein mp3 Single Tracks song

Album: Bindu Ne Mere Ko Ghar Mein

Singer: Sunil Dutt, Saira Banu, Mehmood, Kishore Kumar, J. Om Prakash, Agha, Dulari, Keshto Mukherjee, Dilip Dutt, Mukri

Music: R.D. Burman

Label: Saregama

Released: 1968-01-01

Duration: 08:14

Downloads: 94522

Get This Song Get This Song
song Download in 320 kbps
Share On

Bindu Ne Mere Ko Ghar Mein Song Lyrics

बिंदु ने मेरेको घर में बुलाया नमस्ते मास्टरजी आइयो
बिंदु, बिंदु मेरको मालूम था, बिंदु तुम आएंग जी
तुम मेरको याद किया है की तुम बिंदु हो
बिंदु हम शमशान गया जी, उधर जाके मुर्दे का
लाश लेकर आया हम ज्योतिषी के पास जाके हाथ
का Line दिखाया हम जुमेरात के दिन, दरगाह में
जाके हम Sunday Morning Church में गया हिन्दू का
नहीं तो मुसलमान का मुसलमान का नहीं तो Christian
का किसी-ना-किसी का भगवान मेरा बात सुनेगा सुनलिया बिंदु,
मेरा बात सुनलिया, मुरगारम्भ Thanks बिंदु तुम इतना दिन
कैसा काटा जी बोलना तुम अपना मास्टरजी को याद
नहीं किया ये बोलो, जी बोलो चुप-चुप क्यू
ओफहो, आप थोड़ा चुप रहना तो फिर हम बोलना
न I′m Sorry बिंदु हम Excitement में बोहत बोला
I'm Sorry आप बोल शाम को क्या कर
रहे है मास्टरजी आज शाम को हम हम दोस्त
के पास Tiffin खाना अच्छा, मेरी जुदाई में Tiffin
खाते-रहते है आप आइयो गलती जी, Tiffin एक बार
खाया जी खाली इडली, वो भी बगर संभार, बगर
चटनी, देखो कितना दुबला आइयो कैसा, क्या बिंदु
अरर मास्टरजी आज आप ऐसा कीजिए की Tiffin की
जगह आप ठीक ५:३० बजे Park में मिलने आइये
५:३० बजे क्यूँ जी, आधा घंटा Late ५ बजे
आएंग नहीं-नहीं ५ बजे, ठीक ५:३० बजे ना १
Minute इधर, ना १ Minute उधर आप नाराज़ नहीं
होना जी, आप जैसा बोलेंगा हम वैसा करेंगा, ५:३०
बजे बात ये है गुरु गुरु! बिंदु जी
मेरे गुरु है ना, उन्होंने मुझे कहा है सिवाय
घर के, किसी दरिया के किनारे या किसी बाग
में, या किसी झाड़ के नीचे कभी गाना नहीं
गाना, नहीं तो तेरा गला बिल्कुल बेकार हो जाएगा
अच्छा! (हाँ) अगर आप चाहती है, की मैं उम्र
भर की सीखी हुई विद्या को भूल जाऊँ तो
ठीक है मैं गया देता हूँ नहीं-नहीं-नहीं, नहीं भोले
तुम्हारे गीत सुने के लिए तो मेरा सारा जीवन
पड़ा हुआ है अभी बिंदु भोला, भोला बिंदु
हाँ भोला अरे बिंदु ये तो तुम्हारे मास्टरजी
आरहे है हाँ आज मैंने ही तो बुलाया है
उन्हे यहाँ ओ तो ये बात है तो आज
फिर मेरा सर फोड़ने का इरादा है क्या हाँ
इरादा तो है, लेकिन कुछ ओर देखो तुम इस
दरख के पीछे छुप जाओ, फिर देखो क्या होता
है चलो न जल्दी करो देवी देवी हाँ
(देवी) ये Time देखना देवी आप हमको ५:३० बजे
बोला ना, हम बराबर ५:३० बजे आया देवी ओफहो
देवी आप हमको क्या मिल गया जी ये सारा
दुनिया हमको मिल गया जी Around The World, Without
Any Dollar देवी हमको एक ज्योतिषी बोला हम जिसे
प्यार करता न वो छोकरी के साथ में मेरा
शादी भी होएंगा, हम Single से Double होएंगा ऐसा
बोला ज्योतिषी अच्छा मास्टरजी! एक ज्योतषी ने मुझको
भी यही कहा देवी ये ज्योतषी लोग बोहत सच्ची
बात बोलता आप उनका बात माना लेकिन मास्टरजी, उसने
ये भी कहा था के जो लड़का मुझसे प्यार
करता है न, उससे मेरी शादी नहीं होगी अयो
देवी ये ज्योतषी लोग बोहत बंडल, उनका बात नहीं
मानना आप लेकिन मैंने तो बात मान ली और
अपने लिए एक लड़का भी Fix कर लिया कैसा
मज़ाक करता जी आप हम वो लड़का ना, आप
हमको-हमको कैसे बताएंग हम आपका होने वाला वर
मास्टरजी अगर आप वर है तो मैं पती-वर हूँ
भोला वो दिन तुम Good Luck से बच था
गया जी अब के मारेंगे, तेरा Bad Luck होएंगा,
बचेंगा नहीं रे तू ओ मास्टरजी बोलो जी ये
कहाँ जाएंगे, यही तो है मेरे सुहाग के होने
वाले मालिक ईनको ज़रा प्रणाम कीजिए, अपने दिल को
समझाइए ओर गाँव वापस चले जाइए Ticket का खर्चा
मैं दूँगी देवी, Ticket का खर्चा देने का
कोई जरूरत नई जी ये सब-कुछ आप बोलके, हमको
सब-कुछ दे दिया हम इधर नहीं ठहरना मंगता था
जी हम मुल्क को जाना मंगता था आपके वजह
से हम इधर ठेहरा आपको हमने अपना सब-कुछ दिया,
कला भी दिया और आज आप बोलता हमको जाने
को, हम जाता जी लेकिन एक बात याद रखना
आप चाहूँगा मैं तेरेको साँझ सवेरे फिर भी तेरे
को, तेरे नाम को आवाज़ मैं नहीं दूँगा, आवाज़
मैं नहीं दूँगा आवाज़ मैं नहीं देंगा, नहीं देंगा
आवाज़, नहीं देंगा भोले, अरे सुना क्या हाल
है बोहत बुरा हाल है गुरु हैं, फिर कोनसी
मुसीबत आ टपकी रे क्या बताऊँ गुरु, कल बिंदु
की सालगिरा है मुझे गीत गाने के लिए कहा
है अरे तो इसमें रोने की कोनसी बात है,
हम किस मर्ज़ की दवा हैं बोल बात ये
है गुरु अब बिंदु भी मुझसे प्यार करने लगी
है क्या मैं इतना बुरा हूँ के वो मुझे
प्यार दे ओर मैं उससे धोका दूँ सोचता हूँ
क्यूँ ना उससे जाके कह दूँ मेरी बिंदिया मुझे
गाना-वाना नहीं आता मुझे तो सिर्फ तुझसे प्यार करना
आता है, हाँ अरर, भोले ऐसा नहीं कहना,
वरना छूटी हो जाएगी हाँ मोहब्बत ओर जंग में
झूट के बगेर काम नहीं चलता तेरी क्या राय
है गुरु भई भोले हमारी तो ये राय है
के जब तक ऐसे चलता है, चलाते चलो (correct)
शादी के बाद सब कुछ बता देना Happy
Birthday भी गया लिया, खाना-पीना भी हो गया मगर
वो Surprise Audience कहाँ है इतनी बेताबी हाँ, हाँ
हम सब जाना चाहते हैं अच्छा बाबा चलो, आजाओ
सुनिए अरी ओ भोलानाथ जी ज़रा सुनिए ना ओ,
बिंदु जी, नमस्ते जी सलगिरा मुबारक हो आपको Thank
You सुनिए आपने वादा किया था ना की मेरी
सलगिरा पे आप गाना गाएंगे देखिए जी वो गाना-वाना...
बोलो ना बिंदु इन्हे गाने के लिए देखिए ना
लड़किया बेताबी से मरी जा रही हैं मैं इन
सब को वादा दे चुकी हो आप जरुर गाएंगे
आपको गाना ही होंगा, हाँ लेकिन बिंदु जी मैं
आज इस सुभ दिन पर आपसे कुछ कहना चाहता
था ऐसे नहीं आज जो भी कहना है वो
गा कर कहिए, क्या कहना है

Related Songs

» O Mere Dil Ke Chain » Mere Mehboob Qayamat Hogi » Zeehale Muskin (Lata Mangeshkar, Shabbir Kumar) » Om Shanti Om Meri Umar Ke Naujawano » Lag Ja Gale Se Phir (Lata Mangeshkar) » Neele Neele Ambar Par (Kalyanji - Anandji, Kishore Kumar) » Gulabi Aankhen (Sanam) » Nakhrewali » Zindagi Ke Safar Mein (Kishore Kumar) » Toota Jo Kabhi Tara (Atif Aslam, Sumedha Karmahe)