Album: Dil Ki Kalam Se
Singer: Anuradha Paudwal, Hariharan
Music: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 1987-10-01
Duration: 05:52
Downloads: 9362482
दिल की क़लम से चाहत का हम पहला एहसास
लिखेंगे, लिखेंगे हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत
का नया इतिहास लिखेंगे, नया इतिहास लिखेंगे दिल
की क़लम से चाहत का हम पहला एहसास लिखेंगे,
लिखेंगे हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का
नया इतहास लिखेंगे, नया इतहास लिखेंगे हो, ख़्वाबों
में रहते हैं, पलकों में हैं घर हमारा अंबर
पे चमकेगा अपनी वफ़ा का सितारा इन आसमानों से
ऊँची अपनी तो परवाज़ हैं रोके कभी ना रुकेंगी
धड़कन की आवाज़ हैं इस प्रेम ग्रंथ में
हम नाम अपना धरती-आकाश लिखेंगे, लिखेंगे हम अपनी मोहब्बत
का, हम अपनी मोहब्बत का नया इतिहास लिखेंगे, नया
इतिहास लिखेंगे हो, सीने पे सर रख के
सोने को जी चाहता है ना जाने क्यूँ मिल
के रोने को जी चाहता है, हाँ हम दोनों
अब आशिक़ी में हद से गुज़रने लगे हैं साँसों
की गलियों से होके जाँ में उतरने लगे हैं
लब पे सनम के महके शबनम से होंठों
की प्यास लिखेंगे, लिखेंगे हम अपनी मोहब्बत का, हम
अपनी मोहब्बत का नया इतिहास लिखेंगे, नया इतहास लिखेंगे
नया इतिहास लिखेंगे