Album: Ek Baar Usne Kaha Tha
Music: Rakesh Pujara, Mahesh Joshi
Lyrics: Ashok Patel
Label: Meshwa Electronics
Released: 2021-09-01
Duration: 06:35
Downloads: 228059
एक बार उसने कहा था, 'मेरे सिवा किसी से
प्यार ना करना' बस, फिर क्या था, तब से
मोहब्बत की नज़र से हमने ख़ुद को भी नहीं
देखा मैं क्या मोहब्बत करूँ किसी से, मैं तो
ग़रीब हूँ लोग अकसर बिकते हैं, और ख़रीदना मेरे
बस में नहीं जो ले लो वो तेरा
नाम है, जो कर लो वो तेरा काम है
मुझे और किसी से क्या लेना, मेरा मोहब्बत ही
मेरी अंजाम है बात वफ़ा की होती तो कभी
ना हारते हम खेल नसीब का था, भला, उसे
कैसे हराते हम मुझे रुलाकर सोना तो तेरी
आदत बन गई है जिस दिन मेरी आँख ना
खुली तुझे नींद से नफरत हो जाएगी सितम
को हम ने बे-रुखी समझा, प्यार को हम ने
बंदगी समझा तुम चाहे जो भी समझो, हमने तो
तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा दूर हो जाने की तलब
है तो शोख़ से जा बस इतना याद रहे
के मुड़कर देखने की आदत हमें भी नहीं है
उस दिन से ही दिल से उतर गई
थी वो, जिस दिन घमंड से बोली 'भूल नहीं
पाओगे तुम मुझे' मज़ा चक लेने दो उसको भी
ग़ैरों की महफ़िल का इतनी चाहत के बाद वो
मेरा ना हुआ तो औरों क्या क्या होगा
सब कुछ किया पर नाम ना हुआ जरा सी
मोहब्बत क्या कर ली, बदनाम हो गए तू कल
की तरह आज नहीं मेरे साथ तो क्या हुआ
कैसे बताऊँ तुझे कि मोहब्बत तो हम तेरी दूरीयों
से भी करते हैं बहुत याद आते हो
तुम, दुआ करो कि मेरी याद-दाश्तचले जाए मोहब्बत और
मौत दोनों की पसंद अजीब है एक को दिल
चाहिए और दूसरे को धड़कन नहीं दिल धड़कता हो
सीने में जिनके, कभी क्या किसी से मोहब्बत करेगें
लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं
लोग सपना देखते हैं, हम हक़ीक़त देखते हैं बस
फ़र्क़ इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते
हैं और हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं
क़िस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है, दोस्तों
ये मुझे जीतने दे नहीं रही और हार मैं
मान नहीं रहा बहुत उदास है कोई तेरे
जाने से हो सके तो लौटा किसी बहाने से
तू लाख ख़फ़ा सही मगर एक बार तो देख
कोई टुट गया है तेरे रूठ जाने से
कुछ इस तरह से मैंने अपनी जिंदगी को आसान
किया है कुछ से माफ़ी भी मागी, और कुछ
को माफ़ भी किया है कहती है दुनिया जिसे
प्यार, नशा है, खता है हमने भी किया है
प्यार, इसीलिए हमें भी पता है मिलती है थोड़ी
ख़ुशियाँ, ज़्यादा ग़म पर इसमें ठोकर खाने का भी
कुछ अलग ही मज़ा है प्यार ना दिल
से होता है ना दिमाग़ से होता है प्यार
तो इत्तफ़ाक़ से होता है पर प्यार करके प्यार
ही मिले ये इत्तफ़ाक़ किसी किसी के साथ होता
है एहसास बहुत होगा जब छोड़ कर जाएँगे
रोएगें बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे जब साथ कोई
न दे तो आवाज़ हमें देना आसमाँ पर भी
होंगे, तो भी लौट कर आएँगे हर School
में लिखा होता है, 'असुल तोड़ना मना है' हर
बाग़ में लिखा होता है कि 'फूल तोड़ना मना
है' हर खेल में लिखा होता है, 'rule तोड़ना
मना है' काश, मोहब्बत और दोस्ती में लिखा होता
की किसी का दिल तोड़ना मना है ख़्वाहिश
नहीं मुझे मसहूर होने की आप हमें पहचानते हो,
बस इतना ही काफ़ी है ये तो ज़िंदगी
की कश्मकश में थोड़ा उलझ गए हैं, दोस्तों वरना
हम तो उनमें से हैं, जो दुश्मनों को अकेला
महसूस नहीं होने देते माना कि मैं अमीर नहीं
हूँ, यह बात तो सच है लेकिन अगर कोई
अपना बना ले तो उसका हर ग़म ख़रीद सकता
हूँ जो सफ़र की शुरुआत करते हैं, वही
मंज़िल को पार भी करते हैं बस एक बार
साथ चलने का हौसला तो रखिए अच्छे दोस्तों का
तो रास्ते भी इंतजार करते हैं मेरे बस
में हो तो समंदर की लहरों को भी इतना
हक़ ना दूँ कि लिखूँ नाम तेरा किनारे पे,
और लहरों को छूने तक ना दूँ मेरी मोहब्बत
का असर तो देखो लोग आजकल मिलते तो मुझसे
हैं लिकिन बातें तेरी होती है उन्होंने जाते-जाते
बड़े ग़ुरूर से कहा था 'तुम जैसे तो बहुत
मिलेंगे' हमने भी मुस्कुराके पुछ लिया 'हमारे जैसा ही
क्यूँ चाहिए?' चल, उस मोड़ से शुरू करें
फिर से ज़िंदगी हर लम्हा जहाँ हसीन था और
हम-तुम थे अजनबी तू रूठा-रूठा सा लागता है, कोई
तरक़ीब तो बता मनाने की मैं ज़िंदगी गिरवी रख
दूँ, तू क़ीमत तो बता मुस्कुराने की जानते
हो, मोहब्बत किसे कहते हैं? किसी के लिए सोचना
और सोचकर मुस्कुराना जो कुछ भी मैंने खोया, वो
मेरे नादानी है और जो कुछ भी मैंने पाया,
वह रब की मेहबानी है