Album: First Date
Singer: Jonita Gandhi, Sonu Nigam
Music: Vinay Jaiswal
Lyrics: Vinay Jaiswal, Ginny Diwan
Label: Red Ribbon Ent. Pvt. Ltd.
Released: 2017-03-06
Duration: 04:24
Downloads: 42260
पूछा जो मेरे दिल से 'तू इतना ख़ुश क्यूँ
है?' किसी ने आवाज़ दी है 'कुछ अजब महसूस
यूँ है' क्या है रब का तू वो
इशारा? जिसके लिए मैं कर रहा था Wait
First Date, First Date मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो रहा हूँ Late First Date, First
Date मुझे जाना है मिलने उनसे पर हो रहा
हूँ Late First Date (first Date, First Date)
वो आएगा मुझे कहता अब तक आया ही नहीं
वो कहता, 'साथ निभाएगा' पर आए तो सही
वो आएगा, कब आएगा? क्यूँ हो रहा है Late?
है ये मेरा First Date Oh-oh, First Date
मुझे जाना है मिलने उनसे पर हो रहा हूँ
Late First Date टिक-टिक सी करती घड़ियाँ, है
धड़कानों की Race साँसों में है बेचैनी, सिर्फ़ दिखता
उसका Face पल-पल मन ये हैराँ, पल-पल इंतज़ार शुरू
होने से पहले कहीं खो ना जाए प्यार
मन मेरा डर रहा है, धक-धक सा कर रहा
है मुड़ के वो चली जाएगी या करेगी Wait?
First Date, First Date मुझे जाना है मिलने
उनसे पर हो रहा हूँ Late First Date,
First Date कब से खड़ी हूँ इन राहों पर
और कर रही हूँ Wait First Date (first Date,
First Date) घबरा रहा है अब मन ये,
वो आया क्यूँ नहीं? है दूर मुझसे जा रहा,
क्या मैं कर लूँ यक़ीं? बेबस ना हों उम्मीदें,
मेरा इंतज़ार करना इन लमहों की राहों पर मुझ
पे ऐतबार करना घुटता है अब ये हौसला
राहों के पैने मोड़ पे कहीं उसका मेरे प्यार
पर से उठ ना जाए Faith First Date,
First Date कब से खड़ी हूँ इन राहों पर
और कर रही हूँ Wait First Date, First
Date मुझे जाना है मिलने उनसे पर हो गया
हूँ Late First Date, First Date पर हो
गया हूँ Late First Date, First Date मैं उनसे,
पर हो गया हूँ Late First Date