Album: Itna Pyaar Karunga
Music: Babbu Maan, Shipra Goyal
Lyrics: Kunaal Vermaa
Label: Blue Beat Studios
Released: 2022-05-25
Duration: 04:16
Downloads: 150238
तेरे इशारों को ये आँखें समझती नहीं साँसें तेरी
साँसों की बातें समझती नहीं दो ही मुलाक़ात में
कैसे मैं समझाऊँगा? मौक़ा मिला जो मुझे, करके दिखा
जाऊँगा चैन तुमको मिलेगा मेरा तो क़रार खो
जाएगा इतना प्यार करूँगा कि तुम्हें ख़ुद से प्यार
हो जाएगा इतना प्यार करूँगा कि तुम्हें ख़ुद से
प्यार हो जाएगा ख़ुद से प्यार हो जाएगा
इश्क़ हमको भी है या नहीं है, एक दफ़ा
पूछ ले मैं लिखा हूँ लकीरों में तेरी, ग़ौर
से देख ले इश्क़ हमको भी है या नहीं
है, एक दफ़ा पूछ ले मैं लिखा हूँ लकीरों
में तेरी, ग़ौर से देख ले तेरी बातों
पे हमको एतबार हो जाए ना १०० दफ़ा होगा
मुझसे जो एक बार हो जाएगा इतना प्यार करूँगा
कि तुम्हें ख़ुद से प्यार हो जाएगा इतना प्यार
करूँगा कि तुम्हें ख़ुद से प्यार हो जाएगा
रोज़ मिलते हैं चेहरे हज़ारों, तू है सबसे जुदा
तो बता भी दो अब हमें कि मुझमें ऐसा
है क्या रोज़ मिलते हैं चेहरे हज़ारों, तू है
सबसे जुदा तो बता भी दो अब हमें कि
मुझमें ऐसा है क्या रू-ब-रू आएगा जो तेरे,
ख़ुद शिकार हो जाएगा सोच लो फिर ये सारा
जहाँ दर-किनार हो जाएगा इतना प्यार करूँगा कि तुम्हें
ख़ुद से प्यार हो जाएगा इतना प्यार करूँगा कि
तुम्हें ख़ुद से प्यार हो जाएगा ख़ुद से प्यार
हो जाएगा