Album: Judaai
Singer: Falak Shabir
Music: Falak Shabir
Lyrics: Falak Shabir
Label: T-Series
Released: 2013-03-20
Duration: 04:31
Downloads: 1326976
कैसी जुदाई है आँख भर मेरी आई है मेरा
दिल डूब रहा इसे बस अब डूबने दो
ये पहली बार हुआ ये क्यूँ एहसास हुआ मेरा
दिल टूट रहा इसे बस अब टूटने दो
मुझे अब बस रोने दो इस ग़म को बहने
दो ये साथ जो छूट रहा इसे आज टूटने
दो कैसी जुदाई है आँख भर मेरी आई
है मेरा दिल डूब रहा इसे बस अब डूबने
दो 'ख़ुश रहे बस तू' मेरे दिल की
ये दुआ है ख़ुद से पूछ ले तू तेरे
दिल की क्या रज़ा है जान ले ना
मेरी तेरे दिल में जो दबा है ये तो
बता मुझसे जुदा क्यूँ है? इक बात सताती
है जब तेरी याद आती है क्यूँ मुझसे रूठ
गया जाने क्यों दूर गया ये पहली बार
हुआ ये क्यों एहसास हुआ जाने-अनजाने क्यूँ मुझे तुमसे
प्यार हुआ हँसते-हँसते रोता हूँ रोते-रोते हँसता हूँ
फिर ख़ुद से कहता हूँ जो होना था हो
ही गया