Album: Karuna Karo Kasht Haro Gyan Do Bhagwan
Music: Dr. Prakhar Dagar
Label: EYP Creations
Released: 2023-09-07
Duration: 04:51
Downloads: 878233
श्री कृष्ण कहते हैं, 'जो हमेशा मेरा स्मरण या
एकचित मन से मेरा पूजन करते हैं मैं व्यक्तिगत
रूप से उनके कल्याण का उत्तरदायित्व लेता हूॅं'
मन में बसा कर तेरी मूर्ति उतारूॅं मैं गिरधर
तेरी आरती मन में बसा कर तेरी मूर्ति उतारूॅं
मैं गिरधर तेरी आरती 'राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण,' बोल
'राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण,' बोल श्री कृष्ण कहते हैं
'जो हुआ वो अच्छा हुआ जो हो रहा है
वो अच्छा हो रहा है और जो होगा, वो
भी अच्छा ही होगा' करुणा करो, कष्ट हरो,
ज्ञान दो भगवन भव में फँसी नाव मेरी ′तार
दो भगवन करुणा करो, कष्ट हरो, ज्ञान दो भगवन
भव में फँसी नाव मेरी 'तार दो भगवन
दर्द की दवा तेरे पास है दर्द की दवा
तेरे पास है ज़िंदगी दया की है भीख माँगती
ज़िंदगी दया की है भीख माँगती ऐसी लागी
लगन मीरा हो गई मगन ऐसी लागी लगन, मीरा
हो गई मगन वो तो गली-गली हरि गुण गाने
लगी ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन श्री
कृष्ण कहते हैं 'कर्म करो, फ़ल की चिंता मत
करो क्यूॅंकि जो कर्म को फ़ल के लिए करता
है वास्तव में ना उसे फ़ल मिलता है और
ना ही वो कर्म है' 'माँगूँ तुझसे क्या,'
मैं यही सोचूॅं भगवन ज़िंदगी जब नाम तेरे करदी
अर्पण 'माँगूँ तुझसे क्या,' मैं यही सोचूॅं भगवन ज़िंदगी
जब नाम तेरे करदी अर्पण सब कुछ तेरा,
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा, कुछ नहीं मेरा
चिंता है तुझ को प्रभु संसार की चिंता है
तुझ को प्रभु संसार की मन में बसा
कर तेरी मूर्ति उतारूॅं मैं गिरधर तेरी आरती मन
में बसा कर तेरी मूर्ति उतारूॅं मैं गिरधर तेरी
आरती जब-जब इस धरती पर पाप, अहॅंकार और
अधर्म बढ़ेगा तो उसका विनाश कर धर्म की पुनः
स्थापना करने हेतु मैं अवश्य अवतार लेता रहूँगा
'राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण,' बोल 'राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण,' बोल