Album: O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan
Singer: Shailza Vyas, Komal Pareek
Music: Subhash Gandhi
Lyrics: Traditional
Label: Power Music Company
Released: 2022-05-27
Duration: 05:56
Downloads: 683305
ओ, कान्हा, अब तो मुरली की मधुर सुना दो
तान ओ, कान्हा, अब तो मुरली की मधुर सुना
दो तान मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी, मुझको तू
पहचान मधुर सुना दो तान ओ, कान्हा, अब तो
मुरली की मधुर सुना दो तान जब से
तुम संग मैंने अपने नैना जोड़ लिए हैं क्या
मैया, क्या बाबुल, सब से रिश्ते तोड़ लिए हैं
तेरे मिलन को व्याकुल हैं ये कब से
मेरे प्राण मधुर सुना दो तान ओ, कान्हा, अब
तो मुरली की मधुर सुना दो तान सागर
से भी गहरी मेरे प्रेम की गहराई लोक-लाज, कुल
की मर्यादा तज कर मैं आई मेरी प्रीति
से, ओ, निर्मोही, अब ना बनो अनजान मधुर सुना
दो तान ओ, कान्हा, अब तो मुरली की मधुर
सुना दो तान ओ, कान्हा, अब तो मुरली
की मधुर सुना दो तान मैं हूँ तेरी प्रेम
दीवानी, मुझको तू पहचान मधुर सुना दो तान ओ,
कान्हा, अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मधुर सुना दो तान मधुर सुना दो तान
ओ, कान्हा, ओ, कान्हा (कान्हा) अब तो मुरली की
(मुरली रे) मधुर सुना दो तान (कान्हा रे) मधुर
सुना दो तान (ओ, निर्मोही) मधुर सुना दो तान
ओ, कान्हा...