Album: Koi Patthar Se Na Maare
Singer: Sunidhi Chauhan, Shreya Ghoshal, Sonu Nigam
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Piyush Mishra
Label: YRF Music
Released: 2007-10-18
Duration: 04:04
Downloads: 559994
लैला की सांस की डोर बंधा वो दीवाना वो
मजनू है वो होश नही बेहोश बावरा नहीं जानता
वो क्यूँ है बेहोश उसे रहने दो कि होश
में वो आयेगा तो नींद में उसकी लैला का
वो ख्वाब टूट जायेगा वो ख्वाब टूट जायेगा
वो ख्वाब टूट जायेगा कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को दीवाने
को कोई पत्थर से ना मारे कोई पत्थर
से ना मारे मेरे दीवाने को दीवाने को
सो ही लेने दो उसका दर्द यही है दवा
यही है सो ही लेने दो उसका दीन यही
है जहाँ यही है सो ही लेने दो कि
वो जग पड़ा तो डर जायेगा फिर बिलक जायेगा
कि पेहलू में लैला नहीं है मौत भी घबरायेगी
हो मौत भी घबरायेगी पास में आने को कोई
पत्थर से ना मारे कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को दीवाने को रखना सम्भाल के
ये पत्थर कल को वो दिन भी आयेगा जब
पत्थर होगे ये मकान इनकी भी होगी इक जुबां
कि दस्तान–ए लैला मजनू शख्स शख्स दोहरायेगा पत्थर का
ढेर ये आज ये कल का राजमहल कहलायेगा नहीं
मिल पायेगा नहीं मिल पायेगा फिर वक्त तुम्हे पछताने
को कोई पत्थर से ना मारे कोई पत्थर
से ना मारे मेरे दीवाने को दीवाने को कोई
पत्थर से ना मारे कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को दीवाने को