Album: Kyun Ki Tu
Singer: AB & Aryaman, Jonathan Sahae
Music: Ab, Aryaman
Label: Pehchan Music
Released: 2020-12-09
Duration: 04:11
Downloads: 5310
उड़ चलूँ मैं तेरे साथ-साथ थाम ले तू मेरा
हाथ आता हूँ तेरे पास-पास ले चलूँ तुझे अपने
साथ उड़ चलूँ मैं तेरे साथ-साथ थाम ले
तू मेरा हाथ आता हूँ तेरे पास-पास ले चलूँ
तुझे अपने साथ तू मेरी कमी है, तू
मेरा जुनूँ तू है मेरा, मैं तेरा तू मेरी
ख़ुशी है, तू मेरा सुकूँ तू है मेरा, मैं
तेरा क्यूँकी तू है मुझको बता दे मुझको
तू अपना बना ले तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
तुझमें होना चाहूँ अभी मैं दूर हैं मगर
हम पास-पास मुझको बस तेरा इंतज़ार पास हैं मगर
ना साथ-साथ तेरे लिए दिल बेक़रार तू मेरी
हँसी है, तू मेरा ग़ुरूर तू है मेरा, मैं
तेरा तू मेरी ख़ुदी है, तू मेरा फ़ितूर तेरे
लिए मैं जिया क्यूँकी तू है मुझको बता
दे मुझको तू अपना बना ले तुझमें खोना चाहूँ
अभी मैं तुझमें होना चाहूँ अभी मैं