DJJohal.Com

Mela Dilon Ka by
download   Mela Dilon Ka mp3 Single Tracks song

Album: Mela Dilon Ka

Music: Alka Yagnik, Udit Narayan, Sadhana Sargam, Anu Malik

Lyrics: Dev Kohli, Dharmesh Darshan

Label: Ishtar Music Pvt. Ltd.

Released: 1999-01-20

Duration: 06:22

Downloads: 861238

Get This Song Get This Song
song Download in 320 kbps
Share On

Mela Dilon Ka Song Lyrics

इस दुनिया में देश कई देश कई में देश
है एक और उस देश का नाम है भारत
भारत भारत भारत भारत हमारा भारत, तुम्हारा भारत प्यारा
भारत, प्यारा भारत भारत देश में गाँव कई
गाँव कई में गाँव है एक अपने गाँव के
लोग हैं नेक लोगों के सीने में रहता है
दिल और दिल कहता है कहता है कहता है
कहता है कहता है कहता है दिल क्या कहता
है दिल राम जी मेला दिलों का आता
है एक बार आ के चला जाता है मेला
दिलों का आता है एक बार आ के चला
जाता है मेला दिलों का आता है एक बार
आ के चला जाता है आते हैं मुसाफ़िर, जाते
हैं मुसाफ़िर जाना ही है सबको, क्यों आते हैं
मुसाफ़िर मेला दिलों का आता है, एक बार आ
के चला जाता है हँस ले, गा ले,
ये दिन ना मिलेंगे कल थोड़ी खुशियाँ, हैं थोड़े
से ये पल हँस ले, गा ले, ये दिन
ना मिलेंगे कल, थोड़ी खुशियाँ, हैं थोड़े से ये
पल एक बार चली गयी जो ये बहारें लौट
के ना आएँगी गुज़री बहारें मेला बहारों का आता
है, एक बार आ के चला जाता है आती
हैं बहारें, जाती हैं बहारें जाना ही है उनको,
क्यों आती हैं बहारें मेला दिलों का आता है,
एक बार आ के चला जाता है सात
अजूबे इस दुनिया में आठवाँ है रूप तेरा रूपा
ओ रूपा ओ मेरी रूपा मुझसे दूर तू न
जाना मेरी रूपा रूपा रूपा रूपा रूपा आई
रे जवानी, जैसे रुत तूफानी पगली ये दीवानी, उफ़
मैं क्या करूँ मैं भई सयानी, सबको परेशानी उम्र
ये सुहानी, तो मैं क्या करूँ देख री दीवानी,
ना कर तू नादानी बार-बार नहीं आनी, ये पल
भर की जवानी मेला जवानी का आता है मेला
जवानी का आता है, एक बार आ के चला
जाता है आती है जवानी, जाती है जवानी जाना
ही है इसको, क्यों आती है जवानी मेला दिलों
का आता है, एक बार आ के चला जाता
है बलिये बलिये कुछ दिल की सुन बलिये
बस लौट ना फिर बलिये दुनिया के इस मेले
में, धन दौलत का है खेला धन पास नहीं
हो जिसके, वो क्या देखेगा मेला वो क्या देखेगा
मेला दुःख दूर करूँ मैं उसका इस गाँव
में हो जो दुखिया हर दुःख की दवा रखता
हूँ, कहते हैं मुझको मुखिया कहते हैं मुझको मुखिया
मैं उड़ती हुई तितली हूँ हाथों में नहीं
आऊँगी मुझे कैसे पकड़ पाओगे हर पल मैं उड़
जाऊँगी तू चलेगी आगे-आगे हम चलेंगे पीछे-पीछे दिल रख
देंगे हम अपना, तेरे क़दमों के नीचे मेला मोहब्बत
का आता है मेला मोहब्बत का आता है, एक
बार आ के चला जाता है आते भी हैं
आशिक, जाते भी हैं आशिक जाना ही है इनको,
क्यों आते हैं ये आशिक मेला दिलों को आता
है, एक बार आ के चला जाता है
बुलबुल बुलबुल मेरी सखी सहेली बुलबुल इस गाँव की
मैं बुलबुल हूँ, मैं उड़ने की हूँ आदी मैं
सब कुछ कर सकती हूँ, पर करुँगी ना मैं
शादी हां, पर करुँगी ना मैं शादी खेला है
यहाँ मेरा बचपन, ना छोडूँगी ये आँगन सुन भाई
मेरे, सुन गाँव मेरे, ना बांधों कोई बंधन यही
रस्म है इस दुनिया की, बेटी तो धन है
पराया दूजे का धन घर अपने, कोई भी ना
रख पाया मेला बिदाई का आता है, एक बार
आ के चला जाता है बन के बहना गुड़िया,
मेरे घर में आई दुल्हन बन के जाना था,
क्यों गुड़िया बन के आई मेला दिलों का आता
है, एक बार आ के चला जाता है

Related Songs

» Apne (Sonu Nigam, Jayesh Gandhi, Jaspinder Narula) » O Bedardeya (Pritam, Arijit Singh, Amitabh Bhattacharya) » Shikwa Nahin Kisi Se (Kumar Sanu) » Maa (Shankar Mahadevan) » Udd Jaa Kaale Kaava » Zaroori Tha (Rahat Fateh Ali Khan) » Main Nikla Gaddi Leke (Udit Narayan) » Tu Jo Hans Hans Ke (Udit Narayan, Kavita Krishnamurthy) » Zihaal E Miskin (Javed-Mohsin, Vishal Mishra, Shreya Ghoshal) » Chal Tere Ishq Mein