Album: Pal Pal Dil Ke Paas Unwind Version
Singer: Mohammed Irfan
Music: Kalyanji–Anandji
Lyrics: Rajendra Krishan
Label: Strumm Entertainment
Released: 2022-05-05
Duration: 04:07
Downloads: 3238745
पल पल दिल के पास तुम रहती हो पल
पल दिल के पास तुम रहती हो जीवन मीठी
प्यास ये कहती हो पल पल दिल के पास
तुम रहती हो हर शाम आँखों पर तेरा
आँचल लहराए हर रात यादों की बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है एक
महका-महका सा पैगाम लाती है मेरे दिल की धड़कन
भी तेरे गीत गाती है पल पल दिल के
पास तुम रहती हो कल तुझको देखा था
मैने अपने आंगन में जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बन्धन में ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं बेगाने हो कर भी क्यूँ
लगते अपने हैं मैं सोच मैं रहता हूँ डर-डर
के कहता हूँ पल पल दिल के पास तुम
रहती हो जीवन मीठी प्यास ये कहती हो पल
पल दिल के पास तुम रहती हो