पाँव से आई, पेट से निकली आ गई नाक तक फिर, मीठी सी तेरी साँस से निकली आ गई आँख तक नीले-पीले, सूखे-गीले लाल-हरे, मीठी फले सपने लिए तेरे लिए आ गई निंदिया तेरी पाँव से आई, पेट से निकली आ गई नाक तक फिर, मीठी सी तेरी साँस से निकली आ गई आँख तक निंदिया आई-आई रे, छोटी सी थाली लाई रे थाली में केसर वाली है दूध-मलाई रे हाँ, निंदिया आई-आई रे, छोटी सी थाली लाई रे थाली में केसर वाली है दूध-मलाई रे चम्मच बस ढाई मेरे हिस्से में आई रे सारी की सारी उसने तुझको चटाई निंदिया रानी देती जाए मैं भी खाऊँ, तू भी खाए पेट भरा तो निंदिया आए लोरी गाऊँ मैं, तू सो जाए पाँव से आई, पेट से निकली आ गई नाक तक मीठी सी तेरी साँस से निकली आ गई आँख तक सपने में मोर आएगा, तोते को साथ लाएगा मैना बजाए बंसी, मुर्गा गीत गाएगा हाँ, सपने में मोर आएगा, तोते को साथ लाएगा मैना बजाए बंसी, मुर्गा गीत गाएगा ढोल खरगोश बजाएगा, चूहा शहनाई सुनाएगा तबले पे भालू होगा, बंदर नाच दिखाए सोए जो तू, सपना आए सपना तेरे साथी लाए साथी के संग खेलेगा तू जल्दी से अब सो जा रे तू पाँव से आई, पेट से निकली आ गई नाक तक देखो, मीठी सी तेरी साँस से निकली आ गई आँख तक आई के चुपके-चुपके से छोटी सी पलकों के पीछे देखो, झुकी-झुकी रे धीरे से अँखियाँ नीचे हाँ, आई के चुपके-चुपके से छोटी सी पलकों के पीछे देखो, झुकी-झुकी रे धीरे से अँखियाँ नीचे अँखियों को बंद ही रखना, निंदिया ये भाग जाए ना जब तक ना तू सो जाए रे, Mumma को नींद आए ना जल्दी से सोजा-सोजा सपनों में खोजा-खोजा कह दे ये निंदिया से निंदिया री, ना जा, ना जा पाँव से आई, पेट से निकली आ गई नाक तक देखो, मीठी सी तेरी साँस से निकली आ गई आँख तक आ गई आँख तक आ गई आँख तक