Album: Sawan Aaya Hai
Singer: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Label: T-Series
Released: 2014-08-08
Duration: 04:11
Downloads: 2265249
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है तेरे और
मेरे मिलने का मौसम आया है मोहब्बत बरसा देना
तू सावन आया है तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है सब से छुपा के तुझे
सीने से लगाना है प्यार में तेरे हद से
गुज़र जाना है इतना प्यार किसी पे पहली बार
आया है मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया
है तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
क्यूँ एक पल की भी जुदाई सही जाए
ना? क्यूँ हर सुबह तू मेरी साँसों में समाए
ना? आजा ना तू मेरे पास, दूँगा इतना प्यार
मैं कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे? मैंने ख़ुद से भी
ज़्यादा तुझे चाहा है सब कुछ छोड़ के आना
तू सावन आया है तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है भीगे-भीगे तेरे लब मुझको कुछ
कहते हैं दिल है ख़ुश मेरा के ख़याल एक
जैसे हैं रोको ना यूँ ख़ुद को तुम, सुन
लो दिल की बात को ढल जाने दो शाम
और आजाने दो रात को कितना हँसीं ये
लमहा है क़िस्मत से मैंने चुराया है आज की
रात ना जाना तू सावन आया है तेरे और
मेरे मिलने का मौसम आया है सब से
छुपा के तुझे सीने से लगाना है प्यार में
तेरे हद से गुज़र जाना है इतना प्यार किसी
पे पहली बार आया है