Album: Taaron Ka Chamakta
Singer: Udit Narayan, Bali Brahmbhatt
Music: Bali Brahmbhatt
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 2002-01-19
Duration: 06:29
Downloads: 11109791
तारों का चमकता गहना हो तारों का चमकता गहना
हो फूलों की महकती वादी हो उस घर में
ख़ुशहाली आए जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी
हो उस घर में ख़ुशहाली आए जिस घर में
तुम्हारी शादी हो ये फूल तुम्हारे जेवर हैं
ये चाँद तुम्हारा आईना तुम जब ऐसे शरमाती हो
दुल्हे का धड़कता है सीना हर आईना तुम
को देखे तुम तो ऐसी शहज़ादी हो उस घर
में ख़ुशहाली आए जिस घर में तुम्हारी शादी हो
मेरी बहना है फूल बहारों का मेरी बहना
है नूर नज़ारों का मेरी बहना के जैसी कोई
बहना नहीं बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं
जैसे है चाँद सितारों में मेरी बहना है
एक हज़ारों में हम जैसे भोले-भालों की ये दुनिया
तो है दिलवालों की ये दुनिया तो है
दिलवालों की ये दुनिया तो है दिलवालों की
तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी
हो उस घर में ख़ुशहाली आए जिस घर में
तुम्हारी शादी हो ख़ुशियों के महलों में बैठो
कोई ग़म ना तुम्हारे पास आए ना उम्र का
पहरा हो तुम पे मेरे दिल की दुआ ये
रंग लाए रब हँसता हुआ रखे तुम को
तुम तो हँसने की आदी हो उस घर में
ख़ुशहाली आए जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी
हो उस घर में ख़ुशहाली आए जिस घर में
तुम्हारी शादी हो तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो उस घर में ख़ुशहाली
आए जिस घर में तुम्हारी शादी हो