Album: Tu To Nahi Hai
Music: Sanam Malik
Lyrics: Sanam Malik
Label: Pehchan Music
Released: 2021-01-18
Duration: 03:29
Downloads: 48051
हवाएँ जो चल रही हैं ये तुझसे जा के
मिली हैं ये राहें चल पड़ी हैं ये मुझसे
कहने लगी हैं अब जो समाँ है वो
रातें जवाँ हैं तो करती इशारे वो तू
तो नहीं है, तू तो नहीं तू तो नहीं,
हाँ-हाँ, तू तो नहीं है तू तो नहीं, हाँ-हाँ,
हाँ-हाँ राहें ये तुझ पे आके ख़तम हो
रहीं बातों में रहती है तेरी कमी जीने को
क्यूँ तू ज़रूरी लगे? (हाँ) कहानी ये संग तेरे
पूरी लगे अब जो समाँ है वो रातें
जवाँ हैं तो करती इशारे वो तू तो
नहीं है तू तो नहीं, हाँ (तू तो नहीं)
तू तो नहीं, हाँ (तू तो नहीं) तू तो
नहीं है (तू तो नहीं) तू तो नहीं (तू
तो नहीं)