Album: Tujhko Na Dekhun To
Singer: Udit Narayan, Sunidhi Chauhan, Altaf Raja, Minalini Singh
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer, S. Jameel Mujahid
Label: Ishtar Music Pvt. Ltd.
Released: 2000-09-09
Duration: 04:55
Downloads: 929191
लबों पे आके आहें ढूँढती हैं लबों पे आके
आहें ढूँढती हैं तड़प जाता हूँ, बाँहें ढूँढती हैं
सदी लगती है एक पल की जुदाई सदी
लगती है एक पल की जुदाई तुझे मेरी निगाहें
ढूँढती हैं तुझको ना देखूँ तो जी घबराता
है तुझको ना देखूँ तो जी घबराता है देख
के तुझको दिल को मेरे चैन आता है देख
के तुझको दिल को मेरे चैन आता है
ये कैसा रिश्ता है? कैसा नाता है? ये कैसा
रिश्ता है? कैसा नाता है? देख के तुझको दिल
को मेरे चैन आता है देख के तुझको दिल
को मेरे चैन आता है तुझको भूले से
कोई हाथ लगाकर देखे किसमें दम है जो तुझे
आँख उठाकर देखे? मेरी ख़ुशियाँ तेरी छोटी सी उदासी
पे निसार कोई भी ग़म तेरे नज़दीक तो आकर
देखे हर ग़म उठा लूँ तन्हा, अकेला तेरे
लिए है ख़ुशियों का मेला हर ग़म उठा लूँ
तन्हा, अकेला तेरे लिए है ख़ुशियों का मेला
सारा संसार दूँ, जीवन भी वार दूँ जितना कहे
तू उतना मैं प्यार दूँ जितना कहे तू उतना
मैं प्यार दूँ ये तेरा मुखड़ा ही मुझको
भाता है ये तेरा मुखड़ा ही मुझको भाता है
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है
तुम वो हो जिसने बड़े प्यार से पाला
मुझको मेरी ख़्वाहिश, मेरी हर ज़िद को सराहा तुमने
कितनी रातें मेरी ख़ुशियों पे निछावर कर दी अपनी
नींदों से ज़्यादा मुझे चाह तुमने तुम मेरे
Daddy, तुम मेरी माँ हो तुम मेरा दिल हो,
तुम मेरी जाँ हो तुम मेरे Daddy, तुम मेरी
माँ हो तुम मेरा दिल हो, तुम मेरी जाँ
हो बचपन की डोर का ये धागा तोड़
के Daddy, कभी मुझे ना जाना छोड़ के Daddy,
कभी मुझे ना जाना छोड़ के मेरे लिए
तू कितना दर्द उठाता है मेरे लिए तू कितना
दर्द उठाता है देख के तुझको दिल को मेरे
चैन आता है देख के तुझको दिल को मेरे
चैन आता है तुझको ना देखूँ तो जी
घबराता है तुझको ना देखूँ तो जी घबराता है
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है