Album: Yeh Jo Zindagi Hai
Singer: Sukhwinder Singh, Srinivas
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Javed Akhtar
Label: T-Series
Released: 1999-07-24
Duration: 04:04
Downloads: 66811
जो अफ़साने दिल ने बुने उन को कोई दिल
ही सुने हम हौले-हौले प्यार की धुँधली फ़िज़ाओं
में आए गहरे-गहरे हैं ख़ाब की नीली घटाओं के
साए हम-तुम दोनों खोए-खोए सपने देखें जागे-सोए गुमसुम,
हैराँ ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है ये जो
ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है कहाँ जाएगी ये ख़बर
कहाँ है ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ
है कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है ये
जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है कहाँ जाएगी ये
ख़बर कहाँ है अरे, काश मेरी इन आँखों
की अब रोशनी बुझ जाए मैंने देखा था जो
ख़्वाब वो मुझको ना कभी याद आए ऐसे
बरसे ग़म के तीशे टूटे दिल के सारे शीशे
दिल है वीराँ ये जो ज़िंदगी है, कोई
दास्ताँ है कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है कहाँ जाएगी
ये ख़बर कहाँ है ये जो ज़िंदगी है,
कोई दास्ताँ है कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ
है (ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है) (कहाँ
जाएगी ये ख़बर कहाँ है)