Album: Jaavedaan Hai
Singer: KK, Suzanne D'Mello
Music: Chirantann Bhatt
Lyrics: Shakeel Azmi
Label: T-Series
Released: 2012-10-08
Duration: 05:46
Downloads: 8182049
करता हूँ तुझमें दिन गुज़र मैं करता हूँ तुझमें
शब बसर करता हूँ तुझमें ही सहर मैं जीता
हूँ तुझको देख कर दिल तेरे बिन हैराँ
सा है तू धड़कनों का है सफ़र काँटों भरा
हर रास्ता फूलों की है तू रहगुज़र जावेदाँ
है इश्क़ तुझसे जावेदाँ है जान-ओ-दिल के दरमियाँ हैं,
दरमियाँ तू, हाँ जावेदाँ है इश्क़ तुझसे जावेदाँ
है तुझमें ही दिल उड़ रहा है आसमाँ तू,
हाँ साथ तेरा जब से है मुझको मिला
वक़्त की शाख़ों पे है हर-पल खिला ज़िंदगी से
अब नहीं कोई गिला जितना है तू उतना
हूँ मैं ना कुछ ज़्यादा ना हूँ कुछ कम
तुझसे शुरू होता हूँ मैं होता हूँ तुझपे ही
ख़तम जावेदाँ है इश्क़ तुझसे जावेदाँ है जान-ओ-दिल
के दरमियाँ हैं, दरमियाँ तू, हाँ जावेदाँ है
इश्क़ तुझसे जावेदाँ है तुझमें ही दिल उड़ रहा
है आसमाँ तू, हाँ मैंने तुझको इस तरह
से है जिया आँधियों में जैसे जलता है दीया
इश्क़ से हर फ़ासले को तय किया जो
थे जुदा, हमसे ख़फ़ा लम्हें वो सारे कट गए
तुम मिल गए बनके सुबह जो थे अँधेरे, हट
गए जावेदाँ है इश्क़ तुझसे जावेदाँ है जान-ओ-दिल
के दरमियाँ हैं, दरमियाँ तू, हाँ जावेदाँ है
इश्क़ तुझसे जावेदाँ है तुझमें ही दिल उड़ रहा
है आसमाँ तू, हाँ दरमियाँ तू, हाँ आसमाँ
तू, हाँ